गले में गमछा बांध कर लूट लिया पैसा
गले में गमछा बांध कर लूट लिया पैसा कटेया. थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग गांवों में हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गये. इस दौरान एक घटना में एक ग्रामीण का गमछे से गला कस कर उनके पास मौजूद 12 हजार रुपया छीन लिये गये. सभी घायलों का इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में चल […]
गले में गमछा बांध कर लूट लिया पैसा कटेया. थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग गांवों में हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गये. इस दौरान एक घटना में एक ग्रामीण का गमछे से गला कस कर उनके पास मौजूद 12 हजार रुपया छीन लिये गये. सभी घायलों का इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में चल रहा है. परसौनी निवासी बलराम कुशवाहा रविवार की देर शाम समउर बाजार से सब्जी बेचकर लौट रहे थे. इसी दौरान भागीपट्टी खुर्द गांव के समीप दो बाइक सवार चार लोगों ने उन्हें रोक लिया और गमछे से गला कस कर उनके पास मौजूद 12 हजार 8 सौं रुपये छीन लिये. रुपये छीनने के बाद इन्हें मारपीट कर घायल कर दिया गया. घायलों का इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में चल रहा है. घायल के बयान पर भागीपटी खुर्द निवासी उपेंद्र चौबे सहित चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.