profilePicture

अपना जिला बदहाल, तो कैसे करेंगे बिहार का विकास : हेमामालिनी

अपना जिला बदहाल, तो कैसे करेंगे बिहार का विकास : हेमामालिनी भाजपा सांसद व अभिनेत्री ने लालू-नीतीश के महागंठबंधन पर साधा निशाना भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव सभा कर किया एनडीए सरकार बनाने का आह्वानफोटो न. 1, 2संवाददाता. गोपालगंज मथुरा की भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री हेमामालिनी ने कहा कि जिसका गृह जिला बदहाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 6:18 PM

अपना जिला बदहाल, तो कैसे करेंगे बिहार का विकास : हेमामालिनी भाजपा सांसद व अभिनेत्री ने लालू-नीतीश के महागंठबंधन पर साधा निशाना भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव सभा कर किया एनडीए सरकार बनाने का आह्वानफोटो न. 1, 2संवाददाता. गोपालगंज मथुरा की भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री हेमामालिनी ने कहा कि जिसका गृह जिला बदहाल हो, वह पूरे सूबे को कैसे संवार सकता है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अपने जिले में जिसने विकास नहीं किया, बिहार का विकास वह कैसे करेगा. बिहार में एनडीए की सरकार से ही विकास की रूप-रेखा तय होगी. मुख्यालय के वीएम फिल्ड में मंगलवार को गोपालगंज विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी सुबास सिंह के पक्ष में चुनाव सभा में बोलते हुए अभिनेत्री ने कहा कि प्रदेश को लालू-राबड़ी ने मिलकर 15 वर्षों तक ठगा. बिहार को जंगलराज बना दिया. उन्होंने महागंठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि सुशासन बाबू की सरकार में शिक्षा की मंदिरें कम, मधुशालाएं अधिक खुल गये. बेरोजगारी के कारण बिहार के लोग पलायन करने लगे हैं. सीएम नीतीश कुमार पर हेमा ने चुटकी लेते हुए कहा कि चाणक्य और चंद्रगुप्त के गौरवशाली बिहार को अतिपिछड़ा बना दिया. पिछड़ेपन को दूर करने के लिए बिहार में बदलाव जरूरी है. भाजपा के नेतृत्व में सरकार जरूरी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास गाथा का बखान करते हुए कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनी तो विदेश में भी विकास में अग्रणी भारत की चर्चाएं होने लगी. स्थानीय विधायक सुबास सिंह को विकास की बदौलत फिर से जिताने का आह्वान किया. इस मौके पर पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा, विधायक सुबास सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version