19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुजूर! कईगो भोट बीत गइल, ना मिलल पहचानपत्र

हुजूर! कईगो भोट बीत गइल, ना मिलल पहचानपत्र दलितों ने डीएम से सुनायी आपबीती पुलिस अधीक्षक ने दिये कई सुझाव निर्भीक हो मतदान करने की अपील फोटो नं-10गोपालगंज. दलित मतदाताओं से मत देने की अपील करने के लिए डीएम व एसपी का काफिला पहुंचते ही लोगों की भीड़ जमा हो गयी. डीएम राहुल कुमार ने […]

हुजूर! कईगो भोट बीत गइल, ना मिलल पहचानपत्र दलितों ने डीएम से सुनायी आपबीती पुलिस अधीक्षक ने दिये कई सुझाव निर्भीक हो मतदान करने की अपील फोटो नं-10गोपालगंज. दलित मतदाताओं से मत देने की अपील करने के लिए डीएम व एसपी का काफिला पहुंचते ही लोगों की भीड़ जमा हो गयी. डीएम राहुल कुमार ने जैसे ही एक व्यक्ति को अपने करीब बुलाया कि धीरे-धीरे महिला-पुरुष और मासूम बच्चों की भीड़ जुट गयी. डीएम व एसपी ने बारी-बारी से कई लोगों से मतदान को लेकर जानकारियां लीं. डीएम ने कहा कि इस बार वोट देने जरूर जाना है. वोट आपका अधिकार है. इतने में प्रभावती देवी कह पड़ती है, हुजूर! कइगो भोट बीत गइल. ना हमरा पहचानपत्र मिलल ना हमरा लइकवे के. इतना सुनने के बाद डीएम ने कहा कि घबराने की बात नहीं है. पहचानपत्र मिल जायेगा. बुधवार से मतदाता परची का वितरण होगा. आप सभी लोगों को मतदाता परची मिलेगा. इसी बीच एसपी ने छोटे – छोटे बच्चों से स्कूल जाने और रोज नहाने की बाते कही. इसी बीच सीता देवी कहती है कि हमनी के जाके आपन आपन भोट देब स. एसपी ने कहा कि सुबह में उठ कर खाना बना कर उसके बाद मतदान करने आवश्यक जाना है. किसी के बहकावे में नहीं आना है. वहीं, रमैया बासफोर ने कहा कि ए हुजूर! हमनी के लेबर कार्ड बनल बा, लेकिन काम नइखे मिलल. डीएम ने आश्वासन देते हुए कहा कि चुनाव के बाद काम भी मिलेगा. इस मौके पर बीडीओ किरण कुमारी, बीएलओ सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें