ऊपर से गंठबंधन, भीतर है खींचा बंधन : रविशंकर

ऊपर से गंठबंधन, भीतर है खींचा बंधन : रविशंकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सूबे में चल रही विकास और विनाश की लड़ाई महागंठबंधन पर साधा निशाना, कहा उनके पास नहीं है विकास की कोई योजनाफोटो- 42संवाददाता, पंचदेवरीकेंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि महागंठबंधन में ऊपर से भले सब एक लग रहे हों, लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 6:33 PM

ऊपर से गंठबंधन, भीतर है खींचा बंधन : रविशंकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सूबे में चल रही विकास और विनाश की लड़ाई महागंठबंधन पर साधा निशाना, कहा उनके पास नहीं है विकास की कोई योजनाफोटो- 42संवाददाता, पंचदेवरीकेंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि महागंठबंधन में ऊपर से भले सब एक लग रहे हों, लेकिन भीतर से खींचा बंधन है. नीतीश-लालू और सोनिया कभी एक साथ मंच पर नहीं आते. सबके अपने-अपने स्वार्थ हैं. एक तरफ विकास की बात हो रही है, तो दूसरी तरफ विनाश की. अब जनता तय करेगी की वह क्या चाहती है. पंचदेवरी में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लालू और नीतीश नौजवानों के हाथों में तेल पिला कर लाठी देना चाहते हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कलम और कंप्यूटर देना चाहते हैं. बिहार में 68 वर्षों तक कांग्रेस, राजद और नीतीश की क्रमश: सरकार रही, लेकिन विकास नहीं हुआ. क्योंकि इनके पास विकास की न तो योजना है न नीति. रविशंकर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यहां एक ऐसी सरकार चाहिए, जो केंद्र के साथ कदम मिला कर चले और बिहार की जरूरतों को समझे. इसलिए आप एनडीए प्रत्याशी को जिताएं.

Next Article

Exit mobile version