तीसरे चरण में 45 प्रतिशत उम्मीदवार पांचवीं से 12 वीं तक की है पढ़ाई
तीसरे चरण में 45 प्रतिशत उम्मीदवार पांचवीं से 12 वीं तक की है पढ़ाईसंवाददाता, पटनातीसरे चरण में लगभग आधे उम्मीदवार की शिक्षा पांचवीं से 12 वीं तक की पढ़ाई करनेवाले हैं. 54 उम्मीदवार ने तो विधिवत अपने को साक्षर घोषित किया है. यह खुलासा इलेक्क्शन वाच और एडीआर द्वारा जारी रिपोर्ट में हुआ है. रिपोर्ट […]
तीसरे चरण में 45 प्रतिशत उम्मीदवार पांचवीं से 12 वीं तक की है पढ़ाईसंवाददाता, पटनातीसरे चरण में लगभग आधे उम्मीदवार की शिक्षा पांचवीं से 12 वीं तक की पढ़ाई करनेवाले हैं. 54 उम्मीदवार ने तो विधिवत अपने को साक्षर घोषित किया है. यह खुलासा इलेक्क्शन वाच और एडीआर द्वारा जारी रिपोर्ट में हुआ है. रिपोर्ट में बताया गया है कि 808 प्रत्याशियों में सिर्फ 384 उम्मीदवार ही स्नातक या इससे ऊपर की पढ़ाई की है. जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि 25 से 50 वर्ष उम्र के 72 प्रतिशत उम्मीदवार हैं. इनकी संख्या 579 है. 256 उम्मीदवार यानी कुल उम्मीदवार के 28 प्रतिशत 51 वर्ष से 80 वर्ष के बीच के उम्र के हैं. एक उम्मीदवार 80 वर्ष से अधिक के हैं वहीं एक उम्मीदवार अपना उम्र घोषित नहीं किया है. 808 उम्मीदवाराें में महिला उम्मीदवारों की संख्या में 71 है. यानी आधी आबादी के बावजूद मात्र नौ प्रतिशत उम्मीदवार ही महिला हैं. तीसरे चरण के उम्मीदवारटॉप दस संपत्ति वाले प्रत्याशीरमेश शर्मा, पटना , विक्रम®928 करोड़डा कुमार इंद्रदेव, पटना, बाढ़®111 करोड़अखिलेश कमार, पटना, बख्तियारपुर®61 करोड़अनंत कुमार सिंह, पटना, मोकामा®28 करोड़अखिलेश प्रसाद सिंह, भोजपुर, तरारी®24 करोड़संतोष मेहता, पटना, पटना साहिब®24 करोड़जयवर्धन यादव, पटना, पालीगंज®16 करोड़अमोद कुमार राय, वैशाली, महनार®13 करोड़अरुण कुमार, भोजपुर, संदेश®12 करोड़विजय कुमार शुक्ला, वैशाली, लालगंज®12 करोड़कम संपत्ति वाले दस उम्मीदवारनालंदा के माले प्रत्याशी मनमोहन कुमार®दो हजार रुपयेआरा के भारतीय जागरण पार्टी उमेश्वर मिश्रा®दो हजार रुपयेअमनौर के स्वतंत्र प्रत्याशी वीरकुंवर सिंह®पांच हजार रुपयेदानापुर से लोक आवाज दल- अरविंद कुमार वर्मा®सात हजार रुपयेलालगंज से गरीब जनशक्ति पार्टी विकिया देवी®8.5 हजारराजापाकर से स्वतंत्र प्रत्याशी डा अकल राम®10 हजारजदीशपुर से स्वतंत्र उम्मीदवार लक्ष्मी नारायण राम®10 हजार दीघा से भारतीय मोमीन फ्रंट के राम प्रसाद चंद्रवंशी®10 हजार कुम्हरार से स्वतंत्र उम्मीदवार भजन कुमार®10 हजारमहनार से वंचित इंसाफ पार्टी के उमा शंकर पासवान®15 हजार