22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करोड़पति उम्मीदवार है़ं, लेकिन पैन का नहीं किये खुलासा

करोड़पति उम्मीदवार है़ं, लेकिन पैन का नहीं किये खुलासापरमानेंट एकाउंट नंबर का खुलासा नहीं करनेवाले 21 उम्मीदवार हैं करोड़पति276 उम्मीदवार ने पैन की नहीं दी सूचना532 उम्मीदवार ने दी पैन की सूचनासंवाददाता,पटनाविधान सभा चुनाव लड़ रहे 21 उम्मीदवार कराेड़पति होने के बावजूद अपने परमानेंट एकाउंट नंबर(पैन) का खुलासा नहीं किये है़ इससे उम्मीदवारों के आय-व्यय […]

करोड़पति उम्मीदवार है़ं, लेकिन पैन का नहीं किये खुलासापरमानेंट एकाउंट नंबर का खुलासा नहीं करनेवाले 21 उम्मीदवार हैं करोड़पति276 उम्मीदवार ने पैन की नहीं दी सूचना532 उम्मीदवार ने दी पैन की सूचनासंवाददाता,पटनाविधान सभा चुनाव लड़ रहे 21 उम्मीदवार कराेड़पति होने के बावजूद अपने परमानेंट एकाउंट नंबर(पैन) का खुलासा नहीं किये है़ इससे उम्मीदवारों के आय-व्यय के श्रोत की जानकारी नहीं मिल सकती है़ उम्मीदवारों के पास चल व अचल संपत्ति मिला कर करोड़ो रुपये है़ इसके बावजूद चुनाव में उम्मीदवार द्वारा भरे जानेवाले शपथ पत्र में पैन का उल्लेख नहीं किया गया है़ पैन की जानकारी नहीं देने वाले में विभिन्न राजनीतिक दल के अलावा निर्दलीय उम्मीदवार है़ं एडीआर रिपोर्ट के अनुसार भाकपा माले के पटना साहेब सीट से उम्मीदवार अनय कुमार के पास दो करोड़ से अधिक की संपति है. लेकिन, इनहोंने भी शपथ पत्र में पैन नंबर नहीं दिया है. भारत निर्वाचन आयोग के वेबसाइट पर जारी उम्मीदवार के नामांकन पत्र के समय दिये गये शपथ पत्र में इसका उल्लेख है़ एडीआर के अनुसार नामांकन परचा भरनेवाले 276 उम्मीदवारों द्वारा दिये गये शपथ पत्र में परमानेंट एकाउंट नंबर की जानकारी नहीं दी गयी है, जबकि 532 उम्मीदवार ने परमानेंट एकाउंट नंबर की जानकारी दी है़ पैन की जानकारी नहीं देनेवाले बक्सर विधान सभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार संकट मोचन पांडेय के पास चल व अचल संपत्ति मिला कर 11 करोड़ 42 लाख 25 हजार की संपत्ति है़ उनके पास आय-व्यय का श्रोत क्या है इसकी जानकारी उनके द्वारा शपथ पत्र में नहीं दिया गया है़ लालगंज से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार महेंद्र राम के पास चल-अचल संपत्ति चार करोड़ 10 लाख है़ बख्तियारपुर से जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के उम्मीदवार सुब्रत कुमार यादव के पास तीन करोड़ 21 लाख 41 हजार है़ हिलसा से बसपा उम्मीदवार नीरज शर्मा के पास दो करोड़ से उपर, जगदीशपुर से निर्दलीय उम्मीदवार बिनोद कुमार सिंह के पास दो करोड़ से उपर चल-अचल संपत्ति है़ एक करोड़ से अधिक चल व अचल संपत्ति वाले में अस्स्थावां से भाकपा के सत्येंद्र कृष्ष्णन, बड़हारा से निर्दलीय सीयामति राय, लालगंज से सपा के केदार नाथ प्रसाद, महनार से नेशनल जनता पार्टी(इंडियन) के अमिय कुमार सिंह, महुआ से निर्दलीय बैद्यनाथ प्रसाद राय, फुलवारी(सुरक्षित) से राष्ट्रीय जागृति पार्टी के कैलाश पासवान, बिक्रम से भाकपा के राजकुमार यादव, महनार से निर्दलीय सुजीत कुमार, महनार से भारजीय जागृति पार्टी की ऊषा देवी, राजगीर(सुरक्षित) से निर्दलीय सबो देवी, आरा से निर्दलीय जितेंद्र कुमार, लालगंज से भाकपा के इंदूभूषण सिंह, डुमरावं से बसपा के प्रदीप कुमार, एडीआर रिपोर्ट के अनुसार राजापाकड़(सुरक्षित) से हिंद कांग्रेस पार्टी के मंजू देवी व बांकीपुर विधान सभा से निर्दलीय उम्मीदवार कृष्ण गोपाल ने शपथ पत्र में पैन की जानकारी नहीं दी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें