अहंकार दहन के साथ जीत का उत्सव

गोपालगंज : मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का अग्नि बाण छूटते ही अहंकार के प्रतीक रावण के पुतले धू-धू कर जल उठे. इन पुतले से उठे धुएं के काले गुब्बार उस वक्त छंट गये जब राम भक्तों ने खुशी का इजहार करते हुए आतिशबाजी की. आसमान में रोशनी की रंग – बिरंगी इंद्रधनुषी छटाएं बिखर गयीं. यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 6:28 PM

गोपालगंज : मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का अग्नि बाण छूटते ही अहंकार के प्रतीक रावण के पुतले धू-धू कर जल उठे. इन पुतले से उठे धुएं के काले गुब्बार उस वक्त छंट गये जब राम भक्तों ने खुशी का इजहार करते हुए आतिशबाजी की. आसमान में रोशनी की रंग – बिरंगी इंद्रधनुषी छटाएं बिखर गयीं. यह नजारा विजयादशमी की शाम गुरुवार को शहर में जादोपुर चौक पर आयोजित दशहरा उत्सव में दिखा. उत्सव देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे थे.

एक तरफ जल रहे रावण की आंख से आग के शोले बरस रहे थे, तो दूसरी तरफ आसमान में आतिशबाजी, फूल-सितारे जगमग का रोमांचकारी नजारा लोगों को लुभा रहा था. सदर एसडीएम मृत्युंजय कुमार और एसडीपीओ मनोज कुमार ने राज तिलक करने के बाद रावण दहन किया.

इस मौके पर एसडीएम ने कहा कि असत्य के प्रतीक रावण के दहन के साथ ही हम सभी अपने भीतर छिपी बुराइयों का भी खात्मा करें, तभी राम राज्य की स्थापना होगी. वहीं, एसडीपीओ मनोज कुमार ने कहा कि भगवान राम के बताये सत्य के मार्ग को अपनाएं. उन्होंने ध्वनि प्रदूषण से बचाव के लिए लोगों से कम आवाज वाले पटाखे फोड़ने की अपील की. इस मौके पर नगर थाना इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह, आयोजक समिति आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version