थावे: महानिशा पूजा और हवन के लिए उमड़ा जन सैलाब
गोपालगंज : यहां हर तरफ खचाखच भीड़ थी. महिला -पुरुष सबकी जुबान से जय माता दी का नारा गूंज रहा था. सबकी निगाहें मां के दर्शन को बेताब थीं. यह नजारा था बुधवार से लेकर शुक्रवार की देर शाम तक मां सिंहासनी के दरबार में. थावे की मां सिंहासनी के दरबार में महा निशा पूजा […]
गोपालगंज : यहां हर तरफ खचाखच भीड़ थी. महिला -पुरुष सबकी जुबान से जय माता दी का नारा गूंज रहा था. सबकी निगाहें मां के दर्शन को बेताब थीं. यह नजारा था बुधवार से लेकर शुक्रवार की देर शाम तक मां सिंहासनी के दरबार में. थावे की मां सिंहासनी के दरबार में महा निशा पूजा और हवन के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा था.
गुरुवार विजय दशमी के दिन अहले सुबह से हवन और पूर्णाहुति का कार्यक्रम शुरू हुआ, जो देर शाम तक चलता रहा. डेढ़ लाख से अधिक भक्तों ने मां के दर्शन किये. तैनात किये गये थे एसएसबी व पुलिस के जवान थावे. नवमी और विजयादशमी को मां सिंहासनी के दरबार में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने कड़ी व्यवस्था की थी. भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एसएसबी के 100 से अधिक जवान, बिहार पुलिस, होम गार्ड और स्कॉउट के जवान तैनात किये गये थे. महिला पुलिस और महिला मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गयी थी.