बकरी चराने को लेकर मारपीट में दो घायल
बकरी चराने को लेकर मारपीट में दो घायल गोपालगंज. खेत में लगी फसल बकरी द्वारा चराने का विरोध करने पर एक गुट द्वारा मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया गया. बरौली थाना क्षेत्र के सरेया नरेंद्र गांव के सिपाही मांझी का आरोप है कि उनके खेत में परोरा की फसल लगायी है. पड़ोसी केदार […]
बकरी चराने को लेकर मारपीट में दो घायल गोपालगंज. खेत में लगी फसल बकरी द्वारा चराने का विरोध करने पर एक गुट द्वारा मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया गया. बरौली थाना क्षेत्र के सरेया नरेंद्र गांव के सिपाही मांझी का आरोप है कि उनके खेत में परोरा की फसल लगायी है. पड़ोसी केदार मियां की बकरी फसल बरबाद कर रही थी. विरोध करने पर केदार मियां ने अन्य लोगों के साथ मारपीट कर सिपाही मांझी सहित दो लोगों को घायल कर दिया. वहीं, फुलवरिया थाना क्षेत्र के हाथी टोला गांव के संतोष राय व पड़ोसी मोतीलाल प्रसाद के बीच मारपीट में तीन लोग घायल हुए हैं.