आरक्षण खत्म करने की साजिश कर रही भाजपा : मायावती

आरक्षण खत्म करने की साजिश कर रही भाजपा : मायावती बसपा प्रमुख ने भाजपा और कांग्रेस पर साधा निशा बहुजन समाज के उत्थान के लिए बसपा को वोट करने की अपीलफोटो नं-30संवाददाता, गोपालगंज उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने कहा है कि भाजपा आरक्षण खत्म करने की साजिश कर रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 6:28 PM

आरक्षण खत्म करने की साजिश कर रही भाजपा : मायावती बसपा प्रमुख ने भाजपा और कांग्रेस पर साधा निशा बहुजन समाज के उत्थान के लिए बसपा को वोट करने की अपीलफोटो नं-30संवाददाता, गोपालगंज उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने कहा है कि भाजपा आरक्षण खत्म करने की साजिश कर रही है. यदि बिहार में भाजपा की सरकार बनी, तो आरक्षण और गरीब-दलितों को नुकसान पहुंचायेगी. इसलिये इसे रोकना होगा. मायावती गोपालगंज के वीएम फिल्ड में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव सभा को संबोधित कर रही थीं. मायावती ने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस और भाजपा का शासन रहा, लेकिन गरीब-दलितों की जीवनशैली में बदलाव नहीं आया. पहली बार जब देश में बीजेपी की सरकार बनी, तब भी संविधान समीक्षा के लिए आयोग का गठन किया था, जो बसपा के विरुद्ध पर खत्म हुआ. एक बार फिर आरएसएस के कहने पर समीक्षा के बहाने आरक्षण को खत्म करने की साजिश रची जा रही है. भाजपा पूंजीपतियों और कॉरपोरेट का लाभ पहुंचाने का काम कर रही है. वहीं, बिहार में कांग्रेस और अन्य पार्टियों में जातिवाद की राजनीति कर रही है. मैंने यूपी में हर गरीब तपके के लोगों के उत्थान के लिए कार्य किया. यहां भी बसपा सर्वधर्म के लोगों को टिकट देकर अपने बूते पर चुनाव लड़ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा के चुनाव में कई वायदे किये. पूरा नहीं हुआ और एक बार फिर लालच दिखाया जा रहा है. बसपा की यदि सरकार बनी, तो हर वर्ग के लोगों का सर्वांगिण विकास होगा. यह मेरा एजेंडा है. इसलिए आप सभी अपने – अपने क्षेत्र में बसपा को वोट देकर विजयी बनावें. मौके पर बसपा के प्रत्याशी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version