नीतीश-लालू का गंठबंधन नहीं ठगबंधन : मनोज तिवारी
नीतीश-लालू का गंठबंधन नहीं ठगबंधन : मनोज तिवारी फोटो न. 34 संवाददाता, कटेया भोरे विधानसभा क्षेत्र के कटेया में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे भोजपुरी सुपर स्टार एवं सांसद मनोज तिवारी ‘मृदुल’ ने कहा कि बिहारी आज भी रोटी की व्यवस्था में लगा है. कपड़ा और मकान की व्यवस्था तो दूर की […]
नीतीश-लालू का गंठबंधन नहीं ठगबंधन : मनोज तिवारी फोटो न. 34 संवाददाता, कटेया भोरे विधानसभा क्षेत्र के कटेया में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे भोजपुरी सुपर स्टार एवं सांसद मनोज तिवारी ‘मृदुल’ ने कहा कि बिहारी आज भी रोटी की व्यवस्था में लगा है. कपड़ा और मकान की व्यवस्था तो दूर की बात है, पूरे विश्व में अपनी प्रतिभा से अपनी अलग पहचान बनानेवाले बिहारी अपने ही राज्य में बेकार, बीमार और असुरक्षित महसूस कर रहा है, जिससे पलायन को मजबूर हैं. जाति और धर्म के नाम पर चुनाव लड़ने वाला महागंठबंधन गंठबंधन नहीं बल्कि ठगबंधन है, जो बिहार के युवाओं, श्रमिकों एवं दलितों को ठग रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश जी को जिस उम्मीद से बिहार की जनता ने जंगलराज से मुक्ति के लिए सर आंखों पर बैठाया, वे उनकी आशाओं पर खरा नहीं उतरे और जंगलराज के अगुआ लालू से गंठबंधन कर अपनी सत्ता लोलुपता का परिचय दे दिया है. मनोज तिवारी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कहा है कि बिहार के विकास के बिना भारत की प्रगति संभव नहीं है. जब देश का प्रधानमंत्री बिहार के विकास का पक्षधर है, तो भाजपा प्रत्याशी को विजयी बन कर बिहार की प्रगति को साकार करें. मौके पर यूपी के देवरिया के भाजपा विधायक जन्मेजय सिंह, मंडल अध्यक्ष रामाशंकर तिवारी, अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू बैठा, नगर अध्यक्ष सतीश जायसवाल सहित कई लोग मौजूद थे.