विधानसभा चुनाव . डीएम ने सेमरिया दलित बस्ती में लगाया चौपाल

विधानसभा चुनाव . डीएम ने सेमरिया दलित बस्ती में लगाया चौपाल बूथों पर रहेगी विशेष तैनाती . राहुलदेहाती अंदाज में मतदाताओं को किया जागरूकसमस्याएं सुनीं, निराकरण किया और की वोट करने की अपीलफोटो न. 31 संवाददाता, पंचदेवरीसाहब! दु साल हो गइल हमरा पतोह के आज ले पहचानपत्र ना मिलल, उ कइसे वोट देवे जायी. जिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 6:28 PM

विधानसभा चुनाव . डीएम ने सेमरिया दलित बस्ती में लगाया चौपाल बूथों पर रहेगी विशेष तैनाती . राहुलदेहाती अंदाज में मतदाताओं को किया जागरूकसमस्याएं सुनीं, निराकरण किया और की वोट करने की अपीलफोटो न. 31 संवाददाता, पंचदेवरीसाहब! दु साल हो गइल हमरा पतोह के आज ले पहचानपत्र ना मिलल, उ कइसे वोट देवे जायी. जिस गवई अंदाज में पंचदेवरी प्रखंड की सेमरिया दलित बस्ती की महिला मुनिया देवी ने डीएम के चौपाल में सवाल दागा, उसी ठेठ गंवई अंदाज में डीएम राहुल कुमार ने जवाब देते हुए कहा कि अरे काहे टेंशन ले ले बानी, पहचानपत्र ना रही तबों वोट दिहल जा सकेला, बीएलओ रउआ घरे आके मतदान परची दिहे. उहे लेके वोट देवे जायी. कौनो दिक्कत ना होई. कुछ इसी अंदाज का चौपाल डीएम ने लगाया. गुरुवार को पंचदेवरी की सेमरिया दलित बस्ती में जिला प्रशासन द्वारा लगाये गये चौपाल में डीएम ने मतदाताओं की समस्याएं सुनीं और उन्हें देहाती अंदाज में समझाया. कहा कि एक दम निडर होके वोट देवे के बा. केहू के बहकावा में नइखे आवे. अपना पसंद के नेता चुने के बा. केहू लालच देखावे, चाहे डरावे धमकावे त तुरंत वो के सूचना दरोगा जी के चाहे बीडीओ या सीओ साहब के देवे के बा. चौपाल में डीएम ने इस अंदाज में लोगों को समझाना शुरू किया कि दलित बस्ती में महिला एवं पुरुष की भीड़ जमा हो गयी. सबने निडर होकर अपनी-अपनी समस्याएं रखीं, जिसका निराकरण भी डीएम ने सरल अंदाज में किया. मतदान के लिए महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि उनकी सुरक्षा के लिए मतदान केंद्र पर सारी व्यवस्थाएं की गयी हैं. उन्हें वोट देने मेंं किसी तरह की परेशानी न हो, इसीलिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक महिला कर्मी की नियुक्ति की गयी है. साथ ही बिजली, पानी और बैठने की व्यवस्था की गयी है, ताकि वोट का प्रतिशत बढ़ाया जा सके. वहीं, चौपाल में पहुंची एसपी निताशा गुड़िया ने भी भयमुक्त होकर महिलाओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया. डीएम ने बताया कि दलित बस्तियों में कोई वोट के लिए दबाव न बना सके, उन्हें किसी तरह प्रलोभन न दे सके. दलित बस्तियों के लोग भी भयमुक्त होकर मतदान कर सके. इसी उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा यह अभियान चलाया गया है. इसे सफल बनाने के लिए ऐसे मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. साथ ही जिला प्रशासन की भी विशेष नजर रहेगी. चौपाल में सीओ उपेंद्र कुमार तिवारी, धनंजय राय, विरेश प्रसाद, मिथिलेश मिश्र आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version