दलित, पिछड़ा व गरीब के विरोध पर टिकी है भाजपा की राजनीति : निहोरासंवाददाता, पटना जदयू के प्रवक्ता डॉ. निहोरा प्रसाद यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ वोट के लिए गरजते हैं, पर समस्याओं के निदान के लिए वे बरसते नहीं हैं. एक तरफ भाजपा नेताओं द्वारा दिये जा रहे विवादित बयान पर जनता की आखों में धूल झोंकने के लिए अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा इस तरह का बयान न दिये जाने की चेतावनी की बात करते हैं, वहीं दूसरी तरफ इनके दो मंत्री किरण रिजिजू उत्तर भारतीयों को कानून तोड़ने की आदत कह कर अपमानित कर रहे हैं और दूसरी तरफ जनरल वी के सिंह दलितों की तुलना कुत्ते से कर रहे हैं. इस तरह की दोमुंही राजनीति स्पष्ट करता है भाजपा उत्तर भारतीयों और दलितों के प्रति कितनी घृणा रखता है. इससे साफ हो जाता है. उन्होंने कहा कि जब भाजपा की नजर में दलित पिछड़े और गरीब कुत्ते के समान हैं तो लोजपा नेता रामविलास पासवान, हम नेता जीतन राम मांझी और रालोसपा नेता उपेन्द्र कुशवाहा को स्पष्ट करना चाहिए कि भाजपा के प्रति उनकी क्या नजरिया है? भाजपा की राजनीति ही दलित, पिछड़ा और गरीब विरोध पर टिकी है. भले ही वोट के लिए दलित और पिछड़े नेताओं के चेहरे को साथ में रखता हो और जरूरत के हिसाब से उसका पीठ थपथपाता हो, पर मन से और दिल से इन वर्गों को स्वीकारने के लिए तैयार नहीं है. डाॅ यादव ने कहा कि तथाकथित अपने आप को दलित नेता कहे जाने वाले रामविलास पासवान और जीतन राम मांझी भाजपा द्वारा दलितों को अपमानित किये जाने के बाद भी क्या भाजपा की प्रशंसा करने को तैयार हैं? सत्ता की लालच में इन वर्गों को अपमानित होते देखने को अगर तैयार हैं तो इतिहास माफ नहीं करेगा.
दलित, पिछड़ा व गरीब के विरोध पर टिकी है भाजपा की राजनीति : निहोरा
दलित, पिछड़ा व गरीब के विरोध पर टिकी है भाजपा की राजनीति : निहोरासंवाददाता, पटना जदयू के प्रवक्ता डॉ. निहोरा प्रसाद यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ वोट के लिए गरजते हैं, पर समस्याओं के निदान के लिए वे बरसते नहीं हैं. एक तरफ भाजपा नेताओं द्वारा दिये जा रहे विवादित बयान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement