न एनडीए की दाल गलेगी न नीतीश का सपना होगा पूरा : साधु

न एनडीए की दाल गलेगी न नीतीश का सपना होगा पूरा : साधु फोटो- 41गोपालगंज. गरीब जनता दल सेक्युलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष साधु यादव ने कहा है कि बरौली में नुक्कड़ सभा में कहा कि बिहार की गरीब जनता ने गरीब विरोधी पार्टियों के राजनीतिक सफाये का संकल्प ले लिया है. अब न तो 200 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 6:44 PM

न एनडीए की दाल गलेगी न नीतीश का सपना होगा पूरा : साधु फोटो- 41गोपालगंज. गरीब जनता दल सेक्युलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष साधु यादव ने कहा है कि बरौली में नुक्कड़ सभा में कहा कि बिहार की गरीब जनता ने गरीब विरोधी पार्टियों के राजनीतिक सफाये का संकल्प ले लिया है. अब न तो 200 रुपये किलो दाल बेचने वाले एनडीए की दाल गलेगी न शराब की कमाई से खजाना भरनेवाले नीतीश कुमार का फिर मुख्यमंत्री बनने का सपना पूरा होगा. नीतीश कुमार को इन दिनों दाल के दाम की चिंता सता रही है, जबकि 10 साल से इनकी नीतियों ने गरीबों की दाल-रोटी छीन रखी है. गजद से प्रमुख ने कहा कि अब नीतीश कुमार कह रहे हैं कि अगर उन्होंने काम नहीं किया है, तो जनता उन्हें वोट नहीं दे.10 साल में कुछ भी नहीं किया, खाली भाषण देकर जनता को ठगते रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version