एनडीएम प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क

एनडीएम प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क गोपालगंज. विस चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने जनसंपर्क तेज कर दिया है. कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी काली प्रसाद पांडेय ने शुक्रवार को मतेया, ललबेगी, शिवराजपुर, खजुरी, मुर्गियां, मलही आदि गांवों में जनसंपर्क कर लोगों से वोट की अपील की. इस मौके पर बड़कु तिवारी, अर्जुन सिंह, बसंत यादव, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 6:44 PM

एनडीएम प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क गोपालगंज. विस चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने जनसंपर्क तेज कर दिया है. कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी काली प्रसाद पांडेय ने शुक्रवार को मतेया, ललबेगी, शिवराजपुर, खजुरी, मुर्गियां, मलही आदि गांवों में जनसंपर्क कर लोगों से वोट की अपील की. इस मौके पर बड़कु तिवारी, अर्जुन सिंह, बसंत यादव, जानकी शरण पाठक, बबन सिंह, सुदामा तिवारी आदि मौजूद थे.निर्दलीय उम्मीदवार ने मांगा आशीर्वादबैकुंठपुर. विस क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार तथा पूर्व विधायक देवदत्त राय की पत्नी मनोरमा देवी ने खैरा आजम पंचायत के एक – एक गांव में जाकर घर-घर से आशीर्वाद मांगा. गांव के लोगों ने सिक्के से प्रत्याशी को तौल कर एक नया संदेश दिया है. इनके साथ प्रेम शंकर, आनंद शंकर के अलावा गांव के लोग मौजूद थे. भाजपा प्रत्याशी ने गांव में मांगा वोटगोपालगंज. भाजपा के सदर प्रत्याशी सुबास सिंह ने शुक्रवार को तिरबिरवा और जगीरी टोला पंचायत के एक – एक घर जाकर भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की. मतदाताओं से नरेंद्र मोदी के सपनों के अनुरूप बिहार बनाने की खातिर सहयोग की अपील की गयी. इस मौके पर भोला सिंह, छठु महतो, मोतिलाल राम, राम बालक महतो, योगेंद्र मांझी आदि शामिल थे.