आज से वाम दलों के शीर्ष नेता करेंगे बिहार में कैंप

आज से वाम दलों के शीर्ष नेता करेंगे बिहार में कैंप येचुरी, प्रकाश करात, वृंदा करात, अतुल कुमार अंजान और दीपंकर भट्टाचार्य रहेंगे बिहार में संवाददाता, पटना तीसरे चरण के चुनाव में वाम ब्लॉक के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चत कराने को वाम दलों के शीर्ष नेता शनिवार से बिहार में लगातार कैंप करेंगे. 50 विधान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 9:54 PM

आज से वाम दलों के शीर्ष नेता करेंगे बिहार में कैंप येचुरी, प्रकाश करात, वृंदा करात, अतुल कुमार अंजान और दीपंकर भट्टाचार्य रहेंगे बिहार में संवाददाता, पटना तीसरे चरण के चुनाव में वाम ब्लॉक के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चत कराने को वाम दलों के शीर्ष नेता शनिवार से बिहार में लगातार कैंप करेंगे. 50 विधान सभा क्षेत्रों में उनका तूफानी चुनावी-दौरा भी होगा. माकपा के राष्ट्रीय सचिव सीताराम येचुरी, नंद किशोर शुक्ला, प्रकाश करात, वृंदा करात, मो. सलीम और हन्नान मोल्ला 24 अक्तूबर से दो नवम्बर तक बिहार में ही रहेंगे. उसी तरह सीपीअाई की राष्ट्रीय सचिव अमरजीत कौर, सांसद अतुल कुमार अंजान, एए खान और आरसी सिंह भी कल से बिहार में जमेंगे. भाकपा-माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य भी शनिवार से यहां डेरा डालेंगे. वाम ब्लॉक के नेताओं की पूर्णिया, दरभंगा, सहरसा, मोतिहारी और महाराजगंज में कई चुनावी सभाएं भी होंगी.

Next Article

Exit mobile version