लालू प्रसाद को सिर्फ परिवार की चिंता : हुकुमदेव नारायण

कटेया : भोरे विधानसभा क्षेत्र के कटेया में एक चुनाव सभा को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा सांसद हुकुम देव नारायण यादव ने लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए परिवार वाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि लालू जी को बिहार की नहीं परिवार की चिंता है. वे जातिवाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 6:08 AM
कटेया : भोरे विधानसभा क्षेत्र के कटेया में एक चुनाव सभा को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा सांसद हुकुम देव नारायण यादव ने लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए परिवार वाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि लालू जी को बिहार की नहीं परिवार की चिंता है.
वे जातिवाद और संप्रदायवाद में समाज को बांट कर देश की एकता के लिए खतरा पैदा करना चाहते हैं. बिहार की जनता सदैव राष्ट्रीय और सामाजिक एकता का पक्षधर रही है. उन्होंने स्वयं को लालू का रिश्तेदार बताते हुए उनकी समाज विरोधी नीतियों के कारण विरोध करने के बात कही. वहीं, नीतीश कुमार को टूटी नाव से नदी पार करने वाला यात्री कहा.
उन्होंने अपनी सरकार की नीतियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इसमें कोई भेदभाव नहीं. उन्होंने जातिवाद को तोड़ कर सामाजिक और राष्ट्रीय एकता के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
उन्होंने कृष्ण का उदाहरण देते हुए कहा कि यदुवंशी समाज हित में कार्य करते रहे हैं. लालू जी जातिववाद का नारा देकर उनको ठग रहे हैं. इससे सावधान रहने की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version