कड़ी चौकसी के बीच निकला मुहर्रम का ताजिया

कड़ी चौकसी के बीच निकला मुहर्रम का ताजिया करबला से लेकर अखाड़ा के साथ तैनात थे पुलिस के जवान संवेदनशील इलाकों में रही विशेष नजरफोटो नं-6,7संवाददाता, गोपालगंजप्रशासन की कड़ी चौकसी के बीच शनिवार को मुहर्रम का ताजिया निकल कर करबला पहुंचा. ताजिया का अखाड़ा विभिन्न गांवों व कस्बाें से निकल कर निर्धारित मार्गों से होते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 6:18 PM

कड़ी चौकसी के बीच निकला मुहर्रम का ताजिया करबला से लेकर अखाड़ा के साथ तैनात थे पुलिस के जवान संवेदनशील इलाकों में रही विशेष नजरफोटो नं-6,7संवाददाता, गोपालगंजप्रशासन की कड़ी चौकसी के बीच शनिवार को मुहर्रम का ताजिया निकल कर करबला पहुंचा. ताजिया का अखाड़ा विभिन्न गांवों व कस्बाें से निकल कर निर्धारित मार्गों से होते हुए करबला पहुंचा, जहां मेले में तब्दील हो गया. त्योहार को लेकर प्रशासन पूरे दिन सजग रहा. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर तथा अखाड़ों के गुजरनेवाले मार्गों पर पुलिस के जवान तैनात किये गये थे. अखाड़ों के साथ पुलिस पदाधिकारी, मजिस्ट्रेट तथा पुलिस के जवान तैनात थे. वहीं, करबला और मेला स्थलों पर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गयी थी. इसके अलावा जिले के वरीय पुलिस अधिकारी जिले के विभिन्न क्षेत्रों का जायजा लेते रहे. मुहर्रम को लेकर एसएसबी के जवान, बिहार पुलिस, होम गार्ड तथा सभी थानों की पुलिस व अधिकारी ड्यूटी पर तैनात रहे. वहीं, अनुमंडल अधिकारी मृत्युंजय कुमार सहित कई अपर समाहर्ता स्थिति की मॉनीटरिंग करते रहे.

Next Article

Exit mobile version