पोस्टल बैलेट पर सर्विस वोटर लगायेंगे वोट की चोट
पोस्टल बैलेट पर सर्विस वोटर लगायेंगे वोट की चोट अंतिम तैयारी में पहुंचा पोस्टल बैलेट कोषांग 1585 सर्विस वोटरों को डाक से भेजी जा रही बैलेट सर्विस वोटरों का वोट बढ़ायेगा मतदान प्रतिशत संवाददाता, गोपालगंजबिहार विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में एक नवंबर को होनेवाले मतदान में सर्विस वोटर भी वोट की चोट लगायेंगे. सर्विस […]
पोस्टल बैलेट पर सर्विस वोटर लगायेंगे वोट की चोट अंतिम तैयारी में पहुंचा पोस्टल बैलेट कोषांग 1585 सर्विस वोटरों को डाक से भेजी जा रही बैलेट सर्विस वोटरों का वोट बढ़ायेगा मतदान प्रतिशत संवाददाता, गोपालगंजबिहार विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में एक नवंबर को होनेवाले मतदान में सर्विस वोटर भी वोट की चोट लगायेंगे. सर्विस वोटरों से शत-प्रतिशत मतदान कराये जाने को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. जिला स्तर पर गठित की गयी पोस्टल बैलेट कोषांग के द्वारा सर्विस वोटरों को बैलेट भेज कर शत-प्रतिशत मतदान कराये जाने की तैयारी की गयी है. इसके लिए विधानसभा वार सर्विस वोटरों की सूची तैयार की गयी है, जिन्हें डाक के माध्यम से पोस्टर बैलेट भेजी जायेगी. सर्विस वोटर पोस्टल बैलेट पर अपना मतदान करते हुए डाक के माध्यम से कोषांग को वापस लौटाएंगे. पोस्टल बैलेट पर सर्विस वोटरों के द्वारा किये गये मतदान से न सिर्फ वोट प्रतिशत बढ़ेगा, बल्कि सर्विस वोटरों को भी अपने मत का प्रयोग करने का अवसर मिलेगा. सर्विस वोटरों के लिए पोेस्टल बैलेट भेजे जाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. विधानसभावार सर्विस वोटरों की संख्या 99 बैकुंठपुर : 347100 बरौली : 159101 गोपालगंज : 209102 कुचायकोट : 231103 भोरे : 370104 हथुआ : 269कुल : 1585