हथुआ में दिखा दुबई का शेखजई मसजिद

हथुआ में दिखा दुबई का शेखजई मसजिदफोटो 07संवाददाता/हथुआहथुआ में मुहर्रम के ताजिया जुलूस का समापन शांतिपूर्वक हुआ. हथुआ व इसके आसपास के 15गांव से भव्य ताजिया के साथ जुलूस निकल कर हथुआ बाजार का भ्रमण कर वापस लौटा. हथुआ गांव, मोतीपुर चिकटोली, बगही, खानसामा टोला, डोमाहाता, प्रीतम साह का टोला, भोजू खां का टोला, मछागर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 6:33 PM

हथुआ में दिखा दुबई का शेखजई मसजिदफोटो 07संवाददाता/हथुआहथुआ में मुहर्रम के ताजिया जुलूस का समापन शांतिपूर्वक हुआ. हथुआ व इसके आसपास के 15गांव से भव्य ताजिया के साथ जुलूस निकल कर हथुआ बाजार का भ्रमण कर वापस लौटा. हथुआ गांव, मोतीपुर चिकटोली, बगही, खानसामा टोला, डोमाहाता, प्रीतम साह का टोला, भोजू खां का टोला, मछागर, कालोपट्टी, जादो पीपरा, मनीछापर, रसूलपुर, मुंडेरा, सिंगहा, बसडीला गांवों से निकले जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. मोतीपुर चिकटोली के जुलूस में निकले दुबई के शेखजई मसजिद की झांकी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा. जुलूस में युवकों ने लाठी, भाला व तलवार से आकर्षक करतब दिखाया व धार्मिक गीतों पर नृत्य किया. व्यवस्था में रिजू अंसारी, छोटे आलम, रिंकू आलम, रिंकू अंसारी, मासूम अंसारी, मुन्ना आलम, सगीर आलम, जुल्फिकार अली, मछागर जगदीश पंचायत के मुखिया पुत्र संजय गुप्ता, रतनचक के मुखिया महफुज अंसारी आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version