जद यू प्रत्याशी ने मांगा समर्थन
जद यू प्रत्याशी ने मांगा समर्थनफोटो16संवाददातापंचदेवरी. कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र के जद यू प्रत्याशी अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने शनिवार को प्रखंड क्षंत्र के बहेरवां एवं जमुनाहां में नुक्कड़ सभा आयोजित कर लोगों से अपने समर्थन में मतदान करने की अपील की. उन्होंने लोगों से कहा कि यदि मैने क्षेत्र के विकास किया है, सबके […]
जद यू प्रत्याशी ने मांगा समर्थनफोटो16संवाददातापंचदेवरी. कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र के जद यू प्रत्याशी अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने शनिवार को प्रखंड क्षंत्र के बहेरवां एवं जमुनाहां में नुक्कड़ सभा आयोजित कर लोगों से अपने समर्थन में मतदान करने की अपील की. उन्होंने लोगों से कहा कि यदि मैने क्षेत्र के विकास किया है, सबके सुख दुख में भागीदारी निभायी है. तो मुझे आशीर्वाद स्वरूप वोअ देकर पुन: सेवा करने का मौका दें. इसके पूर्व निवर्तमान विधायक ने खालगांव, गहनी, चकिया, रूपी बगही, देवरिया, लोहठी, बाबू जमुनाहां, इंद्रपट्टी गांवों का दौरा कर लोगों से वोट मांगा. मौके पर विरेंद्र राय, मुन्ना मिश्र, आनंद राय, मुसा यादव, अशोक गुप्ता, सुनील राय, अनुग्रह नारायण सहित अनेक लोग मौजूद थे.