मुहर्रम शांतिपूर्वक संपन्न
मुहर्रम शांतिपूर्वक संपन्न भोरे. भोरे में मुहर्रम पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. मौके पर सिसई, भोरे, भोपतपुरा, कावे, हरिहरपुर आदि जगहों पर मेले का आयोजन किया गया. भोपतपुरा में करबला पर यूपी एवं बिहार के ताजिये का मिलान हुआ. इसके लिए सीमा पर सीआरपीएफ के जवानों को लगाया गया था. वहीं, पंचदेवरी के सिधरिया एवं […]
मुहर्रम शांतिपूर्वक संपन्न भोरे. भोरे में मुहर्रम पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. मौके पर सिसई, भोरे, भोपतपुरा, कावे, हरिहरपुर आदि जगहों पर मेले का आयोजन किया गया. भोपतपुरा में करबला पर यूपी एवं बिहार के ताजिये का मिलान हुआ. इसके लिए सीमा पर सीआरपीएफ के जवानों को लगाया गया था. वहीं, पंचदेवरी के सिधरिया एवं भगवती नगर ईदगाह मैदान में मुहर्रम का मेला हर वर्ष की भांति आयोजित किया गया. इसमें क्षेत्र के विभिन्न गांवों से लोग अपने-अपने ताजिये ले कर पहुंचे. ईदगाह मैदान में अकलियत के लोगों ने कलाओं का प्रदर्शन करते हुए शौर्य दिखाया. आयोजित मेले में काफी भीड़ थी. प्रशासन की देखरेख में मुहर्रम शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. वहीं, विजयीपुर में भी मुहर्रम पर्व मनाया गया. विजयीपुर के रघुतारी, ईटवां, घाट बंधौरा, मटियरी, सुदामा चक, सहडिगरी आदि गांवों में मुहर्रम पर लगनेवाले मेले शांतिपूर्वक संपन्न हो गया.
