जदयू कार्यकर्ताओं ने झोंकी ताकत
जदयू कार्यकर्ताओं ने झोंकी ताकत संवाददाता/उचकागांव. विधानसभा चुनाव में अपने पक्ष में मतदान को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं ने भी ताकत लगानी शुुरू कर दी है. शनिवार के दिन उचकागांव प्रखंड महिला सेल की सकुंतला देवी ने हथुआ विधानसभा के जमसड़ पंचायत,सिसवनिया,डोड़ापुर,जमसड़ सहित दर्जनों गांवों में सैकड़ों महिलाओं के साथ घर-घर जाकर महिलाओं से जदयू प्रत्याशी […]
जदयू कार्यकर्ताओं ने झोंकी ताकत संवाददाता/उचकागांव. विधानसभा चुनाव में अपने पक्ष में मतदान को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं ने भी ताकत लगानी शुुरू कर दी है. शनिवार के दिन उचकागांव प्रखंड महिला सेल की सकुंतला देवी ने हथुआ विधानसभा के जमसड़ पंचायत,सिसवनिया,डोड़ापुर,जमसड़ सहित दर्जनों गांवों में सैकड़ों महिलाओं के साथ घर-घर जाकर महिलाओं से जदयू प्रत्याशी रामसेवक सिंह के पक्ष में वोट देने की अपील की.