10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोटिंग के लिए सील हुईंं इवीएम

वोटिंग के लिए सील हुईंं इवीएम प्रेक्षक सहित वरीय अधिकारियों ने किया निगरानी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों ने लिया जायजा एक एक इवीएम को जांच कर किया गया सील फोटो नं-14,15संवाददाता, गोपालगंजबिहार विधान सभा चुनाव के चौथे चरण में गोपालगंज जिले के छह विधान सभा क्षेत्रों में आगामी एक नवंबर को वोट डाली जायेगी. जिसको […]

वोटिंग के लिए सील हुईंं इवीएम प्रेक्षक सहित वरीय अधिकारियों ने किया निगरानी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों ने लिया जायजा एक एक इवीएम को जांच कर किया गया सील फोटो नं-14,15संवाददाता, गोपालगंजबिहार विधान सभा चुनाव के चौथे चरण में गोपालगंज जिले के छह विधान सभा क्षेत्रों में आगामी एक नवंबर को वोट डाली जायेगी. जिसको लेकर शनिवार को जिला मुख्यालय के विस्कोमान भवन में इवीएम को सील किया गया. इवीएम सीलिंग का कार्य तिसरी आंख के समक्ष किया गया. इवीएम सीलिंग का कार्य निष्पक्ष रूप से किये जाने को लेकर विस्कोमान भवन में मनाये गये अलग अलग कमरों में सीसी टीवी कैमरा लगाया गया था. इवीएम सीलिंग के कार्य में निर्वाचन विभाग के द्वारा बेल के अभियंताओं को भेजा गया था. जिनकी मौजूदगी में इवीएम सीलिंग का कार्य किया गया. सभी विधान सभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों के लिये इवीएम सीलिंग कार्य के लिये छह -छह टेबुल बनाया बनाया गया था. जहां पर इवीएम सीलिंग में लगाये गये कर्मी इवीएम को सील कर रहे थे. प्रत्येक टेबुल पर इवीएम सीलिंग की मॉनीटरिंग बेल की अभियंताओं के द्वारा किया जा रहा था. इवीएम सीलिंग में मास्टर ट्रेनरों को ही लगाया गया है. इवीएम सीलिंग का कार्य पूर्ण रूप से स्वच्छ तरीके से किये जाने को लेकर हर स्तर पर तैयारी की गयी थी. ताकि इवीएम सीलिंग के कार्य में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो सके. इनकी मौजूदगी में सील हुआ इवीएम विधान सभा चुनाव को लेकर सभी विधान सभा क्षेत्रों के बनाये गये निर्वाची पदाधिकारी की मौजूदगी में इवीएम सील किया गया. इस मौके पर 99 बैकुंठपुर विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी विमल कुमार सिंह, 100 बरौली विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी जीउत सिंह, 101 गोपालगंज विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, 102 कुचायकोट विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी जगदीश प्रसाद सिंह, 103 भोरे विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी नूरु ल एन , 104 हथुआ विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी प्रमोद कुमार राम की मौजूदगी में इवीएम को सील किया गया. वहीं इवीएम सीलिंग कार्य का विभिन्न राजनैतिक प्रत्याशी एवं प्रतिनिधियों ने भी जायजा लिया. प्रेक्षक व वरीय पदाधिकारियों ने किया निगरानी इवीएम सीलिंग कार्य की निगरानी सभी विधान सभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक के अलावे अपर समाहर्ता विभागीय जांच हेमंत नाथ देव, के अलावे उप निर्वाचन पदाधिकारी धनंजय कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने निगरानी की. जबकि बैकुंठपुर विधान सभा क्षेत्र के प्रेक्षक दिनेश कुमार सिंह, बरौली विधान सभा क्षेत्र के प्रेक्षक बीआर बाबू , गोपालगंज विधान सभा क्षेत्र के प्रेक्षक कृष्ण कुमार, कुचायकोट विधान सभा क्षेत्र के प्रेक्षक धरम पाल, भोरे विधान सभा क्षेत्र के प्रेक्षक राजा भैया प्रजापति एवं हथुआ विधान सभा क्षेत्र के प्रेक्षक सुरेंद्र कुमार उपाध्याय ने इवीएम सीलिंग कार्य की निरीक्षण किया. विधान सभावार मतदान केंद्रों की संख्या 99 बैकुंठपुर – 268100 बरौली – 252101 गोपालगंज – 293102 कुचायकोट – 301103 भोरे – 339104 हथुआ – 274 कुल – 1727

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें