मतदाता जागरूकता को बालू से बनायी कलाकृति
मतदाता जागरूकता को बालू से बनायी कलाकृति फोटो नं-34गोपालगंज. एक नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर लगातार कार्यक्र म चलाए जा रहे हैं. इसी अभियान के तहत पूर्वी चंपारण से आए कलाकार ने बालू पर मतदाता जागरूकता को लेकर […]
मतदाता जागरूकता को बालू से बनायी कलाकृति फोटो नं-34गोपालगंज. एक नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर लगातार कार्यक्र म चलाए जा रहे हैं. इसी अभियान के तहत पूर्वी चंपारण से आए कलाकार ने बालू पर मतदाता जागरूकता को लेकर बेहतर कलाकृति उकेरी. इसे देखने के लिए समाहरणालय में भारी संख्या में लोग जमा हुए. शनिवार की सुबह से ही पूर्वी चंपारण के घोड़ा सहन के रहने वाले कलाकार मधुरेन्द्र ने लाजबाब तरीके बालू पर कलाकृति उकेर कर सबकों आकर्षित कर दिया.इसका उदघटन रविवार को डीएम राहुल कुमार के द्वारा किया जाना है. उदघाटन के पश्चात इसमें और भव्यता आयेगा. मतदाताओं की वोट कितना महत्वपूर्ण है यह बालू की कलाकृति बता रही है.