घोटालेबाज कर रहा सुशासन का दावा : कलराज मिश्र

हथुआ/फुलवरिया : हथुआ विधानसभा क्षेत्र के फुलवरिया प्रखंड के कोयलादेवा मध्य विद्यालय के मैदान में एनडीए उम्मीदवार महाचंद्र प्रसाद सिंह के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने महागंठबंधन के नेता सह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जम कर निशाना साधा. उन्होने कहा कि जो व्यक्ति चारा घोटाले का नायक है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 6:38 AM
हथुआ/फुलवरिया : हथुआ विधानसभा क्षेत्र के फुलवरिया प्रखंड के कोयलादेवा मध्य विद्यालय के मैदान में एनडीए उम्मीदवार महाचंद्र प्रसाद सिंह के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने महागंठबंधन के नेता सह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जम कर निशाना साधा. उन्होने कहा कि जो व्यक्ति चारा घोटाले का नायक है, वह सुशासन का दावा कर रहा है.
बिहार की जनता झांसे में आनेवाली नहीं है. राज्य में परिवर्तन की बयार बह रही है. बिहार को विकसित राज्य बनाने के लिए मतदाता एनडीए उम्मीदवारों को वोट करेंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का रिमोट कंट्रोल लालू प्रसाद के पास है. लालू जैसा चाहेंगे, नीतीश वैसा ही करेंगे.
केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र नीतीश कुमार पर भी बरसे. उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस का समाजवादी नेताओं ने हमेशा विरोध किया, नीतीश आज उसी की गोद में बैठ गये हैं. जंगल राज का विरोध कर सत्ता में आये नीतीश कुमार आज उन्हीं के साथ गले मिल रहे हैं. उन्होंने महागंठबंधन को सत्ता प्राप्त करने का स्वार्थ बंधन बताया. उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूरी दुनिया मुरीद है. आज हिंदुस्तान के प्रत्येक नागरिक का सिर गर्व से ऊंचा है. बिहार को विकसित राज्य बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने जो पैकेज दिया है, उसका सही उपयोग तभी होगा, जब राज्य में एनडीए की सरकार बनेगी.उन्होंनेलोगों से एनडीए प्रत्याशी महाचंद्र प्रसाद सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version