पशु कारोबारी ने दर्ज करायी लूट की प्राथमिकी
पशु कारोबारी ने दर्ज करायी लूट की प्राथमिकी गोपालगंज. सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के माधवपुर मीरा टोला के रहनेवाले पशु कारोबारी रहमतुल्लाह ने थावे थाने में लूटपाट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस को दिये गये बयान में कारोबारी ने 13 हजार रुपये और मोबाइल, बाइक की चाबी लूट लिये जाने का आरोप […]
पशु कारोबारी ने दर्ज करायी लूट की प्राथमिकी गोपालगंज. सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के माधवपुर मीरा टोला के रहनेवाले पशु कारोबारी रहमतुल्लाह ने थावे थाने में लूटपाट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस को दिये गये बयान में कारोबारी ने 13 हजार रुपये और मोबाइल, बाइक की चाबी लूट लिये जाने का आरोप तीनों युवकों पर लगाया है.