बीएलओ के माध्यम से बंटे मतदाता परची

बीएलओ के माध्यम से बंटे मतदाता परचीविधानसभा चुनाव. जिला निर्वाची पदाधिकारी ने की कोषांग के कार्यों की समीक्षा प्रेक्षक भी चुनाव की तैयारियों से हुए अवगत नोडल पदाधिकारियों को दिये गये कई निर्देश मतदान केंद्रों पर रहेंगी सभी मूलभूत सुविधाएं फोटो नं-17इंट्रो: चौथे चरण में छह सीटों के लिए एक नवंबर को होनेवाले मतदान को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 6:25 PM

बीएलओ के माध्यम से बंटे मतदाता परचीविधानसभा चुनाव. जिला निर्वाची पदाधिकारी ने की कोषांग के कार्यों की समीक्षा प्रेक्षक भी चुनाव की तैयारियों से हुए अवगत नोडल पदाधिकारियों को दिये गये कई निर्देश मतदान केंद्रों पर रहेंगी सभी मूलभूत सुविधाएं फोटो नं-17इंट्रो: चौथे चरण में छह सीटों के लिए एक नवंबर को होनेवाले मतदान को लेकर हर स्तर पर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गयी हैं. जिला निर्वाची पदाधिकारी संबंधित अधिकारियों से हर रोज स्थिति से अवगत हो रहे हैं. हर बिंदु पर समीक्षा की जा रही है. वहीं, मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर भी हर तरह का प्रयोग किया जा रहा है. मतदाताओं को वोट के महत्व के बारे में बताया जा रहा है. संवाददाता, गोपालगंजविधानसभा चुनाव को लेकर जिले में 22 कोषांगों का गठन किया गया है. रविवार को सभी कोषांगों के कार्यों की समीक्षा जिला निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार ने की. उन्होंने समाहरणालय स्थित सभा भवन में सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी के साथ-साथ सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, वरीय पदाधिकारी के अलावा सभी प्रखंडों के बीडीओ-सीओ के साथ बैठक कर अब तक की चुनावी तैयारी की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों को कई निर्देश भी दिये. बैठक के दौरान ही हथुआ एवं बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्रों के सामान्य प्रेक्षक के द्वारा चुनाव की तैयारियों से अवगत हुए. बैठक के दौरान परिवहन कोषांग की भी समीक्षा की गयी. प्रतिदिन वाहन अधिग्रहण की रिपोर्ट भी मांगी गयी, जबकि मतदाता परची का वितरण कार्य की समीक्षा की गयी. उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बीएलओ के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदाता परची वितरित कराये जाने का कार्य पूरा करें. उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी. अधिकतर मतदान केंद्रों पर चापाकल, शौचालय, शेड, रैंप और बिजली की सुविधाएं मुहैया करायी गयी हैं. जिस किसी मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव है उन मतदान केंद्रों पर भी मूलभूत सुविधाओं को हर हाल में मुहैया कराये जाने को लेकर कार्य पूर्ण करें. इस दौरान 104 हथुआ विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक सुरेंद्र उपाध्याय एवं 99 बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक दिनेश कुमार के द्वारा कई आवश्यक निर्देश भी अधिकारियों को दिये गये. इस मौके पर अपर समाहर्ता जगदीश प्रसाद सिंह, अपर समाहर्ता विभागीय जांच हेमंत नाथ देव, उपनिर्वाचन पदाधिकारी धनंजय कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version