चौथे दिन का खेल वर्षा में धुला
चौथे दिन का खेल वर्षा में धुलाकोलंबो. श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच यहां खेले जा रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और दिन का खेल रद्द करना पड़ा. कल तीसरे दिन चाय के विश्राम के बाद भी बारिश के कारण एक भी गेंद […]
चौथे दिन का खेल वर्षा में धुलाकोलंबो. श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच यहां खेले जा रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और दिन का खेल रद्द करना पड़ा. कल तीसरे दिन चाय के विश्राम के बाद भी बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी। इस तरह बारिश के कारण लगातार चार सत्र का खेल नहीं हो पाया. वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के 244 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक विकेट पर 20 रन बनाये हैं. मेहमान टीम को अब सोमवार को अंतिम दिन जीत के लिए 224 रन की दरकार है, जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं. सलामी बल्लेबाज शाई होप 17 रन बना कर खेल रहे हैं.