अभिजीत गुप्ता ने हूगेवीन इंटरनेशल का खिताब जीता
अभिजीत गुप्ता ने हूगेवीन इंटरनेशल का खिताब जीताहूगेवीन (नीदरलैंड). भारतीय ग्रैंडमास्टर अभिजीत गुप्ता ने अपनी शीर्ष वरीयता को सही साबित करते हुए यहां नौवें और अंतिम दौर में हमवतन नीलोत्पल दास को हरा कर हूगेवीन इंटरनेशनल ओपन शतरंज टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया. गुप्ता ने अंतिम दौर में एकतरफा मुकाबले में सिर्फ 20 चालों में […]
अभिजीत गुप्ता ने हूगेवीन इंटरनेशल का खिताब जीताहूगेवीन (नीदरलैंड). भारतीय ग्रैंडमास्टर अभिजीत गुप्ता ने अपनी शीर्ष वरीयता को सही साबित करते हुए यहां नौवें और अंतिम दौर में हमवतन नीलोत्पल दास को हरा कर हूगेवीन इंटरनेशनल ओपन शतरंज टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया. गुप्ता ने अंतिम दौर में एकतरफा मुकाबले में सिर्फ 20 चालों में जीत दर्ज की. गुप्ता ने संभावित नौ में से सात अंक जुटाये. उन्होंने भारत के दीप सेनगुप्ता के अलावा नीदरलैंड के बेंजामिन बोक और यान वेर्ले को आधे अंक से पछाड़ा. इन तीनों ने 6.5 अंक जुटाये. सेनगुप्ता ने टाइब्रेक में दूसरा, जबकि बोक ने तीसरा स्थान हासिल किया. गुप्ता की राह हालांकि आसान नहीं रही. उन्हें दूसरे दौर में ही हमवतन अंकित राजपारा के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी, लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार तीन जीत के साथ जोरदार वापसी की और फिर अंतिम बाजी में दास को हरा कर खिताब जीता. यह पूर्व जूनियर चैंपियन अब नवंबर में फिलीपींस में दो टूर्नामेंटों में खेलने की योजना बना रहा है.