बंगाल को तीन अंक, बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे गंभीर
बंगाल को तीन अंक, बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे गंभीरनयी दिल्ली. शनिवार को विरोधी कप्तान गौतम गंभीर के साथ बहस को दरकिनार करते हुए मनोज तिवारी से मोर्चे से अगुआई करते हुए 97 रनों की पारी खेल कर रविवार को यहां दिल्ली के खिलाफ ड्रॉ समाप्त हुए रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच में बंगाल के […]
बंगाल को तीन अंक, बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे गंभीरनयी दिल्ली. शनिवार को विरोधी कप्तान गौतम गंभीर के साथ बहस को दरकिनार करते हुए मनोज तिवारी से मोर्चे से अगुआई करते हुए 97 रनों की पारी खेल कर रविवार को यहां दिल्ली के खिलाफ ड्रॉ समाप्त हुए रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच में बंगाल के लिए तीन अंक सुनिश्चित किये. बंगाल की टीम ने एक समय 29 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे, लेकिन तिवारी की जुझारु पारी से टीम दूसरी पारी में चार विकेट पर 217 रन बनाने में रही इसके बाद कप्तान ने पारी घोषित कर दी. दिल्ली को 44 ओवरों में 326 रन बनाने का असंभव लक्ष्य मिला और जब मेजबान टीम ने चार विकेट पर 161 रन बनाये थे, तब अंपायरों ने मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया. पदार्पण कर रहे रिषभ पंत ने 57 रनों की आकर्षक पारी खेली. दिल्ली के कप्तान गंभीर बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे क्योंकि जब मैच चल रहा था तब वह चयन बैठक में हिस्सा ले रहे थे. दोनों टीमों के बीच टकराव जैसी स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मैच का नतीजा लगभग तय हो जाने के बावजूद दिल्ली ने अनिवार्य ओवरों में भी बल्लेबाजी जारी रखी. बंगाल ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 47 रन से की. तिवारी ने नाइटवाचमैन आमिर गनी (62) के साथ चौथे विकेट के लिए 144 रन जोड़े. तिवारी ने 199 गेंदों की पारी के दौरान 11 चौके और एक छक्का मारा. आमिर ने 142 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और एक छक्का जड़ा. आमिर हालांकि भाग्यशाली भी रहे, जब दिन के खेल के पहले घंटे में ही उन्मुक्त चंद ने उनका कैच टपकाया. तिवारी ने बायें हाथ के स्पिनर मनन शर्मा पर छक्के के साथ अर्धशतक पूरा किया. गनी ने भी इसके बाद 50 रन पूरे किये. तिवारी हालांकि शतक के करीब पहुंचकर सुमित नरवाल की गेंद को कट करने की, कोशिश में स्लिप में योगेश नागर को कैच दे बैठे.
