2.20 करोड़ बकाया है होल्डिंग टैक्स

गोपालगंजनगर : पर्षद ने होल्डिंग टैक्स की वसूली के लिए कड़े कदम उठाये हैं. नप ने सबसे पहले बड़े बकायेदारों की कुंडली तैयार की है. बड़े बकायेदारों में आम से खास तक और सरकारी कार्यालय भी शामिल है. गौरतलब है वर्ष 2012-13 से होल्डिंग टैक्स की वसूली नहीं हुई है. नगर में कई ऐसे भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 6:25 PM

गोपालगंजनगर : पर्षद ने होल्डिंग टैक्स की वसूली के लिए कड़े कदम उठाये हैं. नप ने सबसे पहले बड़े बकायेदारों की कुंडली तैयार की है. बड़े बकायेदारों में आम से खास तक और सरकारी कार्यालय भी शामिल है. गौरतलब है वर्ष 2012-13 से होल्डिंग टैक्स की वसूली नहीं हुई है. नगर में कई ऐसे भी होल्डर हैं, जिनके यहां दस वर्षों से होल्डिंग टैक्स बकाया है. नगर पर्षद ने जो सूची बनायी है, उसमें 10 ऐसे बकायेदार हैं, जिनके पास एक लाख से अधिक का बकाया है.

एक लाख रुपये से अधिक बकाया रखनेवालों में आठ हाउस होल्डर हैं और दो सरकारी कार्यालय. 60 हाउस होल्डर ऐसे हैं, जिनके पास 50 हजार से अधिक का बकाया है. शहर में जितने पर सरकारी कार्यालय हैं, उन सभी पर होल्डिंग टैक्स बकाया है. 20 लाख रुपये से अधिक की राशि सरकारी कार्यालयों पर बकाया है.

एक नजर में नप व होल्डिंग टैक्स कुल आबादी – 75000कुल वार्ड – 28हाउस होल्डरों की संख्या- 12000एक लाख से अधिक बकाया वालों की संख्या- 1050 हजार से अधिक बकाया वालों की संख्या -60सरकारी कार्यालयों पर बकाया- 20 लाख से अधिककुल होल्डिंग टैक्स बकाया- 2.20 करोड़ कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी (फोल्डर में फोटो)बड़े बकायेदारों की सूची तैयार कर ली गयी है. एक लाख से ऊपर के बकायेदारों को नोटिस किया जा रहा है. यदि इसके बावजूद टैक्स जमा नहीं हुआ, तो न्यायिक कार्रवाई की जायेगी. राजीव रंजन प्रकाश

Next Article

Exit mobile version