9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्ता के लिये भाजपा बिहार में फैला रही सांप्रदायिकता का जहर : लालू

सत्ता के लिये भाजपा बिहार में फैला रही सांप्रदायिकता का जहर : लालूगरीब-गुरबों, अकलियतों, पिछड़ों व दलितों को हक से बेदखल करने की फिराक में भाजपाप्रतिनिधि, बख्तियारपुरराजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बख्तियारपुर के देदौर कृषि फार्म में कहा कि गद्दी की खातिर भाजपा हर हथकंडा अपना सकती है. वह बिहार में सत्ता हासिल करने के […]

सत्ता के लिये भाजपा बिहार में फैला रही सांप्रदायिकता का जहर : लालूगरीब-गुरबों, अकलियतों, पिछड़ों व दलितों को हक से बेदखल करने की फिराक में भाजपाप्रतिनिधि, बख्तियारपुरराजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बख्तियारपुर के देदौर कृषि फार्म में कहा कि गद्दी की खातिर भाजपा हर हथकंडा अपना सकती है. वह बिहार में सत्ता हासिल करने के लिए सांप्रदायिकता का जहर फैलाने पर तुली है. बिहार में सत्ता हासिल कर भाजपा गरीब-गुरबों, अकलियतों, पिछड़ों व दलितों को हक से बेदखल करने की फिराक में है, अत: हमें सजग रहने की जरूरत है. अन्यथा समय बीत जाने के बाद हाथ मलने के सिवा हमारे पास कोई चारा नहीं बचेगा. वे पार्टी प्रत्याशी अनिरुद्ध कुमार के पक्ष में आयोजित चुनाव सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने गुजरात में 2002 में हुये दंगे को शर्मनाक बतलाते हुये कहा कि इस घटना से विदेशों में देश की साख गिरी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के लिए खतरा बतलाते हुये उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री संघ के निर्देश पर गुजरात की तरह देश को चलाना चाहते हैं. मोहन भागवत को भाजपा का गुरु बतलाते हुये राजद सुप्रीमो ने कहा कि मेरे जीते जी आरक्षण को कोई समाप्त नहीं कर सकता. उन्होंने सवालिया लहजे में अमित शाह पर तंज कसते हुये कहा कि भाजपा यह बतलाये कि 2002 के गुजरात दंगे के बाद उन्हें तड़ीपार क्यों किया गया था. उन्होंने कहा कि जब गरीब अकलियत, दलित व पिछड़ा बंटे हुये थे, तो भाजपा केन्द्र में सत्तासीन होने में सफल हो गयी. अब हम इकट्ठे हैं, इसलिए बिहार में उनकी दाल गलने वाली नही है. सभा का संचालन जदयू नेता अवधेश सिंह ने किया. कार्यक्रम को देवमुनी सिंह यादव, श्याम नंदन यादव, जितेन्द्र यादव, बनवारी यादव, प्रो. विनोद यादव आदि ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें