आज थम जायेगा तीसरे चरण के प्रचार का शोर

आज थम जायेगा तीसरे चरण के प्रचार का शोर सुरक्षा के सख्त पहरे में मतदान 28 कोसंवाददाता, पटनाबिहार विधानसभा के तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार का शोर सोमवार की शाम थम जायेगा. इस चरण में छह जिलों की 50 सीटों के लिए बुधवार को वोट पड़ेंगे. इस चरण में लालू प्रसाद के दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 6:56 PM

आज थम जायेगा तीसरे चरण के प्रचार का शोर सुरक्षा के सख्त पहरे में मतदान 28 कोसंवाददाता, पटनाबिहार विधानसभा के तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार का शोर सोमवार की शाम थम जायेगा. इस चरण में छह जिलों की 50 सीटों के लिए बुधवार को वोट पड़ेंगे. इस चरण में लालू प्रसाद के दोनों बेटों समेत 808 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. सबसे अधिक पटना के कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र में 32 उम्मीदवार मैदान में हैं. एनडीए व महागंठबंधन दोनों बहुमत के लिए इस चरण को निर्णायक मान रहे हैं. चुनाव आयोग ने इस चरण के चुनाव की तैयारी पूरी होने का दावा करते हुए कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं. सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान तैनात किये जायेंगे. मतदानवाले सभी क्षेत्रों में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती हो चुकी है. कमजोर वर्ग के वोटरों की पहचान कर ली गयी है. असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की तैयारी की गयी है. इनकी साख दावं पर राजद के तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, जदयू के मंत्री श्रवण कुमार व श्याम रजक, नीरज कुमार, पूर्व मंत्री हरिनारायण सिंह व ददन यादव, भाजपा के नंदकिशोर यादव, अमरेंद्र प्रताप सिंह, अरुण सिन्हा, नितिन नवीन भाकपा माले के सुदामा प्रसाद, सारण जिला : एकमा, मांझी, बनियापुर, तरैया, मढ़ौरा, छपरा, गड़खा (सु), अमनौर, परसा व सोनपुर वैशाली जिला : हाजीपुर, लालगंज, वैशाली, महुआ, राजापाकर (सु), राघोपुर, महनार व पातेपुर (सु), नालंदा जिला : अस्थावां, बिहारशरीफ, राजगीर (सु), इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा व हरनौत पटना जिला : मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर, फुलवारीशरीफ (सु), मसौढ़ी (सु), पालीगंज व बिक्रम भोजपुर जिला : संदेश, बड़हरा, आरा, अगिआंव (सु), तरारी, जगदीशपुर व शाहपुरबक्सर जिला : ब्रह्मपुर, बक्सर, डुमरांव व राजपुर (सु) 10 सीटों पर सुबह के चार बजे तक वोट तरैया, अमनौर, वैशाली, राघोपुर, पातेपुर, इस्लामपुर, मसौढ़ी, पालीगंज, अगिआंव व तरारी-अन्य सभी 40 सीटों पर मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम के पांच बजे तक होगा.

Next Article

Exit mobile version