रंगदारी के लिए फायरिंग

गोपालगंज. अपराधियों ने शहर के पुरानी चौक में एक व्यवसायी के घर पर चढ़ कर गोलीबारी की . गोलीबारी की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. घटना की सूचना मिलते ही एएसपी अनिल कुमार के नेतृत्व में पहुंचे पुलिस अधिकारी पूरी रात अपराधियों की तलाश में जगह- जगह छापेमारी करते रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2013 9:11 PM
गोपालगंज. अपराधियों ने शहर के पुरानी चौक में एक व्यवसायी के घर पर चढ़ कर गोलीबारी की . गोलीबारी की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. घटना की सूचना मिलते ही एएसपी अनिल कुमार के नेतृत्व में पहुंचे पुलिस अधिकारी पूरी रात अपराधियों की तलाश में जगह- जगह छापेमारी करते रहे .पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. अपराधियों का तार भू- माफियाओं से जुड़ा हुआ है, जो व्यवासायी से मांगी गयी रंगदारी मे 50 लाख रुपये नहीं मिला तो बाइक पर सवार अपराधियों ने बीती रात 10 बजे पुरानी चौक स्थित आशा देवी के घर पर फायरिंग की. गोली के कई निशान घर के अंदर दीवारों पर है. मौके पर पहुंची पुलिस ने कई खाली खोखे बरामद किये है. व्यवसायी परिवार दहशत में पड़ा रहा तथा अपने को एक कमरे में बंद कर दिला. पीड़ित परिवार ने इसकी सूचना पुलिस कप्तान डॉ विनोद कुमार चौधरी को दी है. पुलिस कप्तान ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एएसपी अनिल कुमार, नगर थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ,अनि प्रभाकर पाठक सहित दर्जन भर पुलिस कर्मियों को घटनास्थल पर पहुंचने क निर्देश दिया. घटनास्थल पर पहुंच पुलिस के पदाधिकारी ने आस -पास के व्यवसायियों से पूछताछ की तो व्यवसायियों ने घटना के बारे में जानकारी दी.वहीं पीड़ित परिवार के सदस्य धीरज कुमार ने बताया कि परिजनों को निशाना कर घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. घर पर लोग कुछ समझ पाते तब तक खिड़की से गोली आने लगी . सभी सदस्य अंदर के कमरे में भाग कर छीप गये तथा पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंचे एएसपी अनिल कु मार को पीड़ित परिवार घटना की विस्तृत जानकारी दी . पुलिस ने छापेमारी कर आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है . इन लोगों से पूछताछ की जा रही है.रंगदारी में 50 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. रंगदारी नहीं देने पर गोली बारी करने का आरोप लगाया है. पीड़ित का कहना है कि ये अपराधी चंद्रगोकुल रोड स्थित उसकी जमीन को हड़पना चाहते हैं. मुकदमे में ये पक्ष पराजित हुए हैं, जिसके कारण सभी अपराधी बौखला गये हैं तथा हमला कर रहे हैं. इसके पूर्व भी इन अपराधियों ने जानलेवा हमला किया था .

Next Article

Exit mobile version