विधानसभा वार बनाया जायेगा कंट्रोल रूम

विधानसभा वार बनाया जायेगा कंट्रोल रूम समाधान केंद्र में शिकायत आते ही आधा घंटा में होगा निबटारा मतदान के दिन प्रखंड स्तर पर की जायेगी एक्शन की व्यवस्था ऑनलाइन शिकायतों पर भी त्वरित होगी कार्रवाई लोगो लगाएंसंवाददाता, गोपालगंजविधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे प्रशासन ने इस बार शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए हर स्तर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 7:27 PM

विधानसभा वार बनाया जायेगा कंट्रोल रूम समाधान केंद्र में शिकायत आते ही आधा घंटा में होगा निबटारा मतदान के दिन प्रखंड स्तर पर की जायेगी एक्शन की व्यवस्था ऑनलाइन शिकायतों पर भी त्वरित होगी कार्रवाई लोगो लगाएंसंवाददाता, गोपालगंजविधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे प्रशासन ने इस बार शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए हर स्तर पर व्यवस्था की है. इस बार जिला मुख्यालय के अलावा विधानसभा वार कंट्रोल रूम खोला जायेगा, जो 30 अक्तूबर से काम करना शुरू कर देगा. समाधान केंद्र के नाम से कंट्रोल रूम जाना जायेगा. कहीं से भी शिकायत मिलने पर आधे घंटा के अंदर निबटारा किया जायेगा. खास कर ऑनलाइन शिकायत पर भी त्वरित कार्रवाई की जायेगी. मतदान के दिन हर सूचना पर अधिकारी कार्रवाई करेंगे. अगर कहीं इवीएम में तकनीकी गड़बड़ी की शिकायत आयी, तो तत्काल उसे बदलने की व्यवस्था की जायेगी. प्रखंड स्तर पर इवीएम को रिजर्व रखा जायेगा. सूचना मिलते ही इवीएम बदलने की व्यवस्था होगी. डीएम राहुल कुमार ने बताया कि मतदाता भयमुक्त वातावरण में एक नवंबर को मतदान करें. इसके लिए सारी सुविधाएं आयोग की तरफ से उपलब्ध करायी जा रही हैं. प्रखंड स्तर पर भी शिकायतों के निबटारे के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. अगर कहीं से कोई मतदाता शिकायत करता है, तो अधिकारी उस पर कार्रवाई करते हुए आधा घंटे के भीतर जिला स्तर पर जानकारी उपलब्ध करायेंगे. स्थिति अगर गड़बड़ी पायी जाती है, तो निबटने की सारी व्यवस्थाएं मौजूद होंगी. चुनाव के दिन पल-पल की स्थिति पर वरीय अधिकारी नजर रखेंगे. डीएम ने आम लोगों से भी अपील की कि अगर कहीं गड़बड़ी दिख रही हो तो तत्काल प्रशासन को सूचना दें, ताकि कार्रवाई की जा सके.

Next Article

Exit mobile version