.मारपीट में सात लोग घायल
गोपालगंज. भू्मि विवाद मे ंको लेकर हुई मारपीट में सात लोग घायल हुए हैं. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है. नगर थाने के सरेया वार्ड एक के निवासी सोन पांडेय एवं उनके पड़ोसी के बीच जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में तीन लोग घायल हुए हैं. […]
गोपालगंज. भू्मि विवाद मे ंको लेकर हुई मारपीट में सात लोग घायल हुए हैं. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है. नगर थाने के सरेया वार्ड एक के निवासी सोन पांडेय एवं उनके पड़ोसी के बीच जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में तीन लोग घायल हुए हैं. घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. थावे थाने के रिखई टोला के सुदामा मांझी को उनके पड़ोसी गांव बेदू टोला के मुकूल ने अपने साथियों के सात रास्ते में घेर लिया एवं मारपीट कर उससे 20 हजार रुपये नकद छीन लिया .सुदामा मांझी पेंटर है तथा पेंट खरीदने जा रहा था. वहीं गोपालपुर थाने के ढेबवा गांव के पवन साह एवं मुक्ति मिश्र के बीच मारपीट में तीन लोग घायल हुए है. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया है. मारपीट का कारण पूर्व से चल रहा भूमि विवाद बताया गया.