27 को डीआरएम करेंगे सीवान-कप्तानगंज खंड निरीक्षण
27 को डीआरएम करेंगे सीवान-कप्तानगंज खंड निरीक्षण तैयारी में जुटा विभाग संवाददाता, गोपालगंजपूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के डीआरएम एसके कश्यप द्वारा सीवान-कप्तानगंज रेल खंड के 27 अक्तूबर को निरीक्षण करने की संभावना है. रेलवे सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार डीआरएम का इसके पूर्व 20 अक्तूबर को आने की संभावना व्यक्त की जा रही […]
27 को डीआरएम करेंगे सीवान-कप्तानगंज खंड निरीक्षण तैयारी में जुटा विभाग संवाददाता, गोपालगंजपूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के डीआरएम एसके कश्यप द्वारा सीवान-कप्तानगंज रेल खंड के 27 अक्तूबर को निरीक्षण करने की संभावना है. रेलवे सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार डीआरएम का इसके पूर्व 20 अक्तूबर को आने की संभावना व्यक्त की जा रही थी. अपरिहार्य कारणबश उनका 20 अक्तूबर को होनेवाला निरीक्षण कार्य स्थगित हो गया. डीआएम के निरीक्षण को लेकर संबंधित स्टेशनों पर तैयारियां जोर -शोर से चल रही हैं. इस दौरान संभव है कि वे सीवान-थावे तक चलनेवाली बिजली से ट्रेनों का भी जायजा लें, कारण यह कार्य वर्षों पहले हीं पूरा कर लिया गया है. सीवान से थावे तक बिजली से चलनेवाली ट्रेनों के लिए सारी औपचारिकताएं भी पूरी कर ली गयी हैं. उनके निरीक्षण के तहत कई उम्मीदों के पूरा होने की भी संभावना व्यक्त की जा रही है. देखना है, उनका निरीक्षण किस हद तक आम लोगों की उम्मीदों को पूरा करने पर खरा उतरता है.