गोपालगंज : नयूनतम तापमान के घटने का क्रम जारी है.24 घंटे में करीब 1 डिग्री सेल्सियस से घट कर यह 14.7 पर आ गया. यह 13 साल का तीसरा न्यूनतम तापमान है. अधिकतम तापमान करीब जस-का-तस है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 24 से 26 अक्तूबर के बीच पहाड़ों पर जम्मू -कश्मीर और हिमाचल पर भारी बारिश और बर्फबारी होगी.
ऐसे में उधर से आने वाली पछुआ हवा साथ में ठंड भी लायेगी. अगर हवा का रुख नहीं बदला, तो अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान और घट सकता है. विभाग ने 30 अक्तूबर तक के लिए यहां के मौसम की बाबत पूर्वानुमान जताया है, उसके अनुसार इस दौरान अधिकतम तापमान 32-33 और न्यूनतम 15-16 डिसे के बीच रहेगा.
26 अक्तूबर के आसपास दक्षिणी-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के साथ ही मौसम विभाग के अनुसार 27 और 28 को उतर बिहार के कुछ हिस्सों में बादल रहेंगे. छिटपुट बारिश भी संभव है. मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय ने भी अक्तूबर के अंत से नवंबर के पहले हफ्ते में बदली का पूर्वानुमान जताया है. 2003 से 2015 के दौरान जब अक्तूबर में पारा 15 से नीचे गया.