वद्यिुतीकृत मतदान केंद्रों का करें भौतिक सत्यापन
विद्युतीकृत मतदान केंद्रों का करें भौतिक सत्यापन दो दिनों के अंदर उपलब्ध कराएं सूचना सभी बीइओ को दिया डीइओ ने निर्देश संवाददाता, गोपालगंज जिले के सभी बीइओ अपने-अपने प्रखंडाधीन विद्यालयों काे जहां मतदान केंद्र बनाया गया है, विद्युत से संबंधित स्वयं भौतिक सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे. इसको लेकर डीइओ अशोक कुमार ने सभी बीइओ को […]
विद्युतीकृत मतदान केंद्रों का करें भौतिक सत्यापन दो दिनों के अंदर उपलब्ध कराएं सूचना सभी बीइओ को दिया डीइओ ने निर्देश संवाददाता, गोपालगंज जिले के सभी बीइओ अपने-अपने प्रखंडाधीन विद्यालयों काे जहां मतदान केंद्र बनाया गया है, विद्युत से संबंधित स्वयं भौतिक सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे. इसको लेकर डीइओ अशोक कुमार ने सभी बीइओ को पत्र भेजा है. भेजे गये पत्र के आलोक में बीइओ द्वारा विद्यालयों में अवस्थित मतदान केंद्रों पर विद्युतीकरण से संबंधित उपलब्ध कराये गये प्रतिवेदन एवं संबंधित बीडीओ द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी को उपलब्ध कराये गये प्रतिवेदन में भिन्नता पायी गयी है. पत्र के अनुसार डीएम द्वारा समीक्षात्मक बैठक के दौरान भिन्नता के कारणों पर नाराजगी व्यक्त की गयी है. डीइओ ने सभी बीइओ को निर्देश दिया है कि विद्युत कार्यपालक अभियंता द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूची के तहत अपने-अपने प्रखंडाधीन विद्यालयों का स्वयं सत्यापन करते हुए बीडीओ से समन्वयक स्थापित कर प्रतिवेदन में भिन्नता की जांच करना सुनिश्चित करते हुए इसकी सूचना दो दिनों के अंदर लिखित रूप से डीइओ तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी को देना सुनिश्चित करेंगे. इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही के लिए आप स्वयं जवाबदेह होंगे.
