गेंदबाजों के रोटेशन में धौनी ने लचीला रुख नहीं अपनाया : गावस्कर

गेंदबाजों के रोटेशन में धौनी ने लचीला रुख नहीं अपनाया : गावस्करनयी दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ निर्णायक पांचवें वनडे मैच में भारतीय गेंदबाजों के रोटेशन को लेकर कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के रवैये की आलोचना करते हुए पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि उनका रुख लचीला नहीं था. गावस्कर ने कहा, ‘धौनी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 6:31 PM

गेंदबाजों के रोटेशन में धौनी ने लचीला रुख नहीं अपनाया : गावस्करनयी दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ निर्णायक पांचवें वनडे मैच में भारतीय गेंदबाजों के रोटेशन को लेकर कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के रवैये की आलोचना करते हुए पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि उनका रुख लचीला नहीं था. गावस्कर ने कहा, ‘धौनी ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए लचीलापन नहीं दिखाया. लेकिन उनके पास ज्यादा विकल्प भी नहीं थे. पहले भी हमने देखा है कि गेंदबाजी में बदलाव के मामले में वह एक ही ढर्रे पर चलते हैं, लेकिन मैच में कोई भी गेंदबाज नहीं चल सका.’ उन्होंने कहा कि गेंदबाजी भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है, जिसकी कलई दक्षिण अफ्रीका ने खोल दी है. उन्होंने कहा, ‘गेंदबाजी भारत के लिए चिंता का सबब है. हमने टी-20 और वनडे सीरीज में देखा कि कैसे भारतीयों ने औसत गेंदबाजी की. वानखड़े की पिच में टर्न था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उसका फायदा नहीं उठाया. तेज गेंदबाज लगातार शार्टपिच गेंद फेंकते रहे लेकिन 135 किलोमीटर की रफ्तार से.’गावस्कर ने कहा, ‘उस रफ्तार से दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को परेशान नहीं किया जा सकता. यदि आप उन्हें बाउंसर से परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं तो रफ्तार 145 किलोमीटर की होनी चाहिए. भुवनेश्वर और मोहित शर्मा ने काफी रन दिये.’ भारत को नियमित स्पिनर आर अश्विन की कमी खली जो बाजू में खिंचाव के कारण नहीं खेल रहे हैं. गावस्कर ने कहा कि उनकी वापसी में कोई हड़बड़ी नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत को अश्विन की कमी बुरी तरह खली. वह खेलने के लिए लालायित होंगे. मैंने उसे तीसरे वनडे से पहले भी नेट्स पर गेंदबाजी करते देखा. मेरा मानना है कि उसकी वापसी में कोई हड़बड़ी नहीं करनी चाहिए. उन्हें टेस्ट सीरीज से पहले चोट से पूरी तरह उबरना चाहिए.’ गावस्कर ने दक्षिण अफ्रीकी टीम खासकर एबी डिविलियर्स की तारीफ करते हुए 61 गेंदों में 119 रन बनाने के लिए उन्हें सुपरमैन कहा. उन्होंने कहा, ‘वे सुपर मैन हैं. अद्भुत. वे गेंदबाज के दिमाग को पढ़ लेते हैं और बड़े स्ट्रोक खेलने की पोजिशन बखूबी लेते हैं. टेस्ट सीरीज से पहले भारत को उसके बल्ले पर अंकुश लगाने का तरीका तलाशना होगा.’

Next Article

Exit mobile version