मोदी किस जाति के हैं पता ही नहीं : लालू
मोदी किस जाति के हैं पता ही नहीं : लालू राष्ट्रीय जादू-टोना दल पर लालू ने दी प्रतिक्रियासंवाददाता, पटनाराजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि वह किस जाति के हैं, यह पता ही नहीं है. उन्होंने कहा कि मोदी कह रहे हैं कि पिछड़ी जाति के होने के […]
मोदी किस जाति के हैं पता ही नहीं : लालू राष्ट्रीय जादू-टोना दल पर लालू ने दी प्रतिक्रियासंवाददाता, पटनाराजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि वह किस जाति के हैं, यह पता ही नहीं है. उन्होंने कहा कि मोदी कह रहे हैं कि पिछड़ी जाति के होने के कारण लालू-नीतीश उनके पीछे पड़े हैं. लालू ने कहा कि वह बोलता है कि वह पिछड़ी जाति का है तो बताएं कि वह किस जाति का है. चुनाव प्रचार में निकलने के पहले मीडिया से बातचीत में लालू प्रसाद ने कहा कि मोदी ने राजद का नया नामाकरण किया है राष्ट्रीय जादू-टोना दल. तो यह बात सामने आ गयी कि बीजेपी तंत्र-मंत्र की पार्टी है. उसके पास कोई एजेंडा नहीं है. इसलिये इस तरह की बात कर रहे हैं. लालू प्रसाद ने कहा कि पार्टी ऑाफिस में कल जो उनके नाम की धमकी मिली है वह कॉल गुजरात से आयी है. इसका पता कराया जा रहा है.
