जदयूझ्रराजदझ्रकांग्रेस के हर झूठ की पोल खुली : नंदकिशोर

जदयू–राजद–कांग्रेस के हर झूठ की पोल खुली : नंदकिशोर संवाददाता पटना. विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि भाजपा ने जदयू–राजद–कांग्रेस गंठबंधन के हर झूठ, हर दुष्प्रचार की सच्चाई जनता के सामने लाकर उसे बेनकाब कर दिया है. इन लोगों ने सोचा था कि एक झूठ को सौ बार बोलेंगे, तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 6:31 PM

जदयू–राजद–कांग्रेस के हर झूठ की पोल खुली : नंदकिशोर संवाददाता पटना. विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि भाजपा ने जदयू–राजद–कांग्रेस गंठबंधन के हर झूठ, हर दुष्प्रचार की सच्चाई जनता के सामने लाकर उसे बेनकाब कर दिया है. इन लोगों ने सोचा था कि एक झूठ को सौ बार बोलेंगे, तो जनता उसे सच मान लेगी, लेकिन झूठ कभी सच नहीं हो सकता. पिछले कुछ समय से ये लोग आरक्षण को लेकर माहौल बनाने में जुटे थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुलासा कर दिया कि इनकी असली मंशा क्या है. आरक्षण को न कोई खत्म कर सकता है, न कोई इससे छेड़छाड़ कर सकता है. विरोधी गंठबंधन की नीयत जातिवादी भावनाओं को भड़काकर जनता को गुमराह करना था, लेकिन जनता इनकी चाल समझ गयी. ये वही लोग हैं, जिन्होंने महिला आरक्षण बिल का विरोध किया था. ये वही लोग हैं, जो सिर्फ अपने लिए सत्ता में आरक्षण चाहते हैं, जनता से इनका कोई लेना–देना नहीं है. बिहार की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यक्रम के साथ हैं. छात्रों की पढ़ाई, युवाओं की कमाई और बुजुर्ग की दवाई के कार्यक्रम से बिहार के परिवारों को फायदा होगा तो बिजली, सड़क, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं की बेहतरी से राज्य का विकास. समावेशी और सर्वांगीण विकास ही बिहार की तसवीर बदल सकता है और युवा, महिलाएं, बुजुर्ग सभी भाजपा के साथ है. भाजपा के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनने के बाद जनता अपने सपनों का बिहार बनते देखेगी. जो पार्टियां 60 साल से बिहार की जनता को धोखा देती आ रही हैं, उनके सत्ता के सपने अब कभी पूरा नहीं होनेवाले हैं.

Next Article

Exit mobile version