मीरगंज में डेंगू ने फिर ली एक की जान
मीरगंज में डेंगू ने फिर ली एक की जान मीरगंज. स्थानीय थाना क्षेत्र के जिगना जगरनाथ गांव के मंटू सिंह की मौत डेंगू से हो गयी. बताया गया है कि मंटू श्री राम सिंह का पुत्र था. वह टेंट-सामियाना का काम करता था. कुछ रोज पहले उसे बुखार हुआ था, लेकिन गोरखपुर अस्पताल में ले […]
मीरगंज में डेंगू ने फिर ली एक की जान मीरगंज. स्थानीय थाना क्षेत्र के जिगना जगरनाथ गांव के मंटू सिंह की मौत डेंगू से हो गयी. बताया गया है कि मंटू श्री राम सिंह का पुत्र था. वह टेंट-सामियाना का काम करता था. कुछ रोज पहले उसे बुखार हुआ था, लेकिन गोरखपुर अस्पताल में ले जाने पर डेंगू का पता चला. गोरखपुर में इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी. ज्ञात हो कि जिगना क्षेत्र में डेंगे से मौत की यह दूसरी घटना है. इधर,