तीसरे चरण के प्रचार का शोर थमा, मतदान कल

तीसरे चरण के प्रचार का शोर थमा, मतदान कलपटना, नालंदा, सारण, वैशाली, सारण और बक्सर जिलों के 50 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव सुरक्षा के व्यापक इंतजामकुम्हरार में सबसे अधिक 32 प्रत्याशीप्रत्याशी जुटे घर-धर जाकर वोट मांगने मेंसंवाददाता, पटनाविधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार का शोर सोमवार को थम गया. इस चरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 7:33 PM

तीसरे चरण के प्रचार का शोर थमा, मतदान कलपटना, नालंदा, सारण, वैशाली, सारण और बक्सर जिलों के 50 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव सुरक्षा के व्यापक इंतजामकुम्हरार में सबसे अधिक 32 प्रत्याशीप्रत्याशी जुटे घर-धर जाकर वोट मांगने मेंसंवाददाता, पटनाविधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार का शोर सोमवार को थम गया. इस चरण की छह जिलों की 50 सीटों पर बुधवार को वोट पड़ेंगे. इसके लिए 13648 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इस चरण में लालू प्रसाद के दोनों बेटों समेत 808 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला एक करोड़ 46 लाख मतदाता करेंगे. इस चरण में सबसे अधिक 32 प्रत्याशी पटना जिले के कुम्हरार में हैं. चुनाव आयोग ने रविवार को इस चरण में मतदान की तैयारियों की जानकारी सभी जिलों के डीएम और एसएसपी के साथ वीडियो काॅन्फ्रेसिंग में ली. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने दावा किया है कि मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मतदान केंद्रों और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षाकर्मियों ने एरिया डोमिनेशन का काम पूरा कर लिया है. रविवार को चुनाव अायोग ने सभी छह जिलों के डीएम और एसएसपी के साथ-साथ आॅब्जर्बरों से सुरक्षा तैयारी सहित अन्य तैयारियों की जानकारी वीडियो काॅन्फ्रेसिंग कर ली.

Next Article

Exit mobile version