त्रिकोणीय इश्क में हुई थी युसुफ की हत्या
गोपालगंज : फुलवरिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर ओपी थाना क्षेत्र के पांडेय पारसा गांव के युसुफ की हत्या त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के कारण हुई थी. पुलिस के हत्थे चढ़े मेराज आलम ने अपने स्वीकारोक्ती बयान में खुलासा किया है कि वह दुबई से नौकरी कर जब गांव लौटा तो गांव की ही एक लड़की से वह प्यार करने लगा. इसी बीच उसका एक अन्य दोस्त राजा भी एक दूसरी लड़की से प्यार करता था. दोनों दोस्तों की प्यार कहानी युसुफ को जानकारी हो गयी थी.
युसुफ भी उन दोनों लड़कियों से जबरन जुड़ गया था तथा दोनों लड़कियों से अलग – अलग बातें करता था. इतना ही नहीं लड़कियों से जबरन संबंध बनाने की कोशिश करने लगा. जब लड़कियां परेशान हो गयीं, तो उसने अपने प्रेमियों से युसुफ की कहानी सुनायी. दोनों ने मिल कर एक साजिश के तहत युसुफ को गांव के बाहर बुलाया तथा आधा दर्जन सार्थियों के साथ मिल कर युसुफ की जम कर पिटाई की तथा बाद में गला दबा कर हत्या कर दी. पुलिस इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि चार अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.