सोशल साइट पर भड़काऊ शब्द पर हो सकती है कार्रवाई

सोशल साइट पर भड़काऊ शब्द पर हो सकती है कार्रवाई फेसबुक, ट्यूटर, व्हाट्सएप पर बरती जा रही सतर्कताआयोग का साइबर सेल करेगा सोशल साइट की निगरानीसंवाददाता,गोपालगंज विधानसभा चुनाव की गतिविधियों पर आयोग का साइबर सेल निगरानी कर रहा है. ऐसे में एक-एक पोस्ट पर आयोग की नजर है. फेसबुक, ट्यूटर, व्हाट्सएप पर भेजनेवाले मैसेज पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 6:27 PM

सोशल साइट पर भड़काऊ शब्द पर हो सकती है कार्रवाई फेसबुक, ट्यूटर, व्हाट्सएप पर बरती जा रही सतर्कताआयोग का साइबर सेल करेगा सोशल साइट की निगरानीसंवाददाता,गोपालगंज विधानसभा चुनाव की गतिविधियों पर आयोग का साइबर सेल निगरानी कर रहा है. ऐसे में एक-एक पोस्ट पर आयोग की नजर है. फेसबुक, ट्यूटर, व्हाट्सएप पर भेजनेवाले मैसेज पर नजर रखी जा रही है. भड़काऊ शब्द का उपयोग होते ही तत्काल साइबर सेल कार्रवाई करेगा. हालांकि विधानसभा चुनाव के पहले से ही कुछ फेक नाम से सोशल साइट बना कर कटाक्ष और आलोचना की जा रही है. फेक नाम से बनाये गये आइडी को चिह्नित कर आयोग अब शिकंजा कसने की तैयारी में जुटा है. चुनाव को लेकर बड़े नेताओं से लेकर छुटभैये तक हर बात सोशल साइट पर पोस्ट कर वायरल करने में लगे हैं. सोशल साइट पर पीएम से लेकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी, सीएम नीतीश कुमार, पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद, गृहमंत्री राजनाथ सिंह जैसे लोगों के पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया में जंग छिड़ी हुई है. इस बीच आयोग ने सोशल साइट पर शिकंजा कसने के लिए निर्देश पुलिस महकमे को दिया है.

Next Article

Exit mobile version