करें खरीदारी, जीतें उपहार
गोपालगंज : प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल स्कीम चलाया जा रहा है. स्कीम के तहत आप भी खरीदारी कर उपहार जीत सकते हैं. शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर शॉपिंग फेस्टिवल स्कीम चलाया जा रहा है, जिसमें थावे रोड स्थित सिंह एग्रो एजेंसीज, दुल्लम ऑटो पावर, मे. राघव एग्रिकल्चर इंप्लीमेंट […]
गोपालगंज : प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल स्कीम चलाया जा रहा है. स्कीम के तहत आप भी खरीदारी कर उपहार जीत सकते हैं. शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर शॉपिंग फेस्टिवल स्कीम चलाया जा रहा है,
जिसमें थावे रोड स्थित सिंह एग्रो एजेंसीज, दुल्लम ऑटो पावर, मे. राघव एग्रिकल्चर इंप्लीमेंट सेंटर, सिनेमा रोड स्थित मिलन मेगा मार्ट, चंद्र गोकुल रोड स्थित एप्ट कंप्यूटर्स, आइटी केयर, थाना रोड स्थित महिमा ज्वेलर्स, यादोपुर रोड स्थित ब्रो सेल एंड सर्विस, खादी ग्रामोद्योग तथा मीरगंज स्थित आदित्या एंड पियूष मार्केटिंग एलएलपी जैसे स्पाॅनसर शामिल हैं.
उपरोक्त किसी भी प्रतिष्ठान से आप 200 रुपये से अधिक की खरीदारी कर एसएमएस या व्हाट्सएप के जरिये इस स्कीम में हिस्सा ले सकते हैं. विजेता बनने पर आपका नाम प्रतिष्ठान के नाम के साथ प्रभात खबर अखबार प्रकाशित किया जायेगा. सभी विजेताओं को अखबार की तरफ से उपहार प्रदान किया जायेगा. ग्राहकों को एसएमएस तथा व्हाट्एप की पूरी जानकारी इसमें भाग लेनेवाले स्पॉनसर से मिल सकती है. तो फिर देर किस बात की, दिल खोल कर खरीदारी करें और बंपर उपहार जीतें. प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिबल स्कीम से अपने त्योहारों में रंग भरें. यह ऑफर दीपावली तक लागू रहेगा.