मजस्ट्रिेट सीखेंगे एसएमएस रिपोर्टिंग के गुण

मजिस्ट्रेट सीखेंगे एसएमएस रिपोर्टिंग के गुण 30 अक्तूबर को है अंतिम मौकाहर उलझ दूर करेंगे आइटी सहायकडिस्पैच सेंटरों पर रहेंगे तैनातसंवाददाता, गोपालगंजविधानसभा चुनाव के दौरान पल-पल की स्थिति पर नजर रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने एसएमएस से अद्यतन रिपोर्ट की मांग की है. मतदान के दिन सभी बूथों से रिपोर्ट आयोग को भेजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 6:27 PM

मजिस्ट्रेट सीखेंगे एसएमएस रिपोर्टिंग के गुण 30 अक्तूबर को है अंतिम मौकाहर उलझ दूर करेंगे आइटी सहायकडिस्पैच सेंटरों पर रहेंगे तैनातसंवाददाता, गोपालगंजविधानसभा चुनाव के दौरान पल-पल की स्थिति पर नजर रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने एसएमएस से अद्यतन रिपोर्ट की मांग की है. मतदान के दिन सभी बूथों से रिपोर्ट आयोग को भेजी जायेगी. इसके लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट को एसएमएस रिपोर्टिंग की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. सभी मतदान केंद्रों के पीठासीन पदाधिकारियों को भी मतदान की अद्यतन स्थिति से एसएमएस के माध्यम से अवगत कराने का निर्देश दिया गया है. उन्हें प्रत्येक दो घंटे पर रिपोर्ट भेजनी है. सेक्टर पदाधिकारियों और पीठासीन पदाधिकारियों को एसएमएस से रिपोर्ट भेजने की ट्रेनिंग पूर्व में दी जा चुकी है. 30 अक्तूबर को अंतिम ट्रेनिंग के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए बनाये गये अलग-अलग डिस्पैच सेंटर पर आइटी सहायक की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पीठासीन पदाधिकारियों को एसएमएस भेजने का तरीका बताया जायेगा. परेशानी होने पर वह डिस्पैच सेंटर पर प्रतिनियुक्त आइटी सहायक से संपर्क स्थापित कर एसएमएस भेजने से संबंधित उलझनों को दूर कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version