पत्नी को पाने के लिए पति ने लगायी गुहार
पत्नी को पाने के लिए पति ने लगायी गुहार गोपालगंज. पत्नी को पाने के लिए पति ने महिला हेल्पलाइन में गुहार लगायी है. पति का आरोप है कि उसकी पत्नी अपने मां-पिता की बातों में आकर उसके पास आना नहीं चाहती है. परियोजना प्रबंधक नाजिया मुमताज, परामर्शी पल्लावी कुमारी एवं एके ठाकुर ने नोटिस देकर […]
पत्नी को पाने के लिए पति ने लगायी गुहार गोपालगंज. पत्नी को पाने के लिए पति ने महिला हेल्पलाइन में गुहार लगायी है. पति का आरोप है कि उसकी पत्नी अपने मां-पिता की बातों में आकर उसके पास आना नहीं चाहती है. परियोजना प्रबंधक नाजिया मुमताज, परामर्शी पल्लावी कुमारी एवं एके ठाकुर ने नोटिस देकर महिला को बुलाया है. कुचायकोट थाना क्षेत्र के खानपट्टी के गांव के विरेश कुमार राम की शादी चार जुलाई, 2014 को सीवान जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के मंद रौसी गांव की सोहिला देवी के साथ हुई थी. शादी के बाद ससुराल आने पर पति 25 दिन बाद विदेश चला गया. इधर, पत्नी पति का घर छोड़ कर मायके चली गयी. एक माह पूर्व पति विदेश से लौट कर घर आया, तो पत्नी को बुलाने ससुराल गया, लेकिन पत्नी तथा उसके घर वाले उसे विदा करने को तैयार नहीं हैं. कई बार पंचायती भी हुई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला.